ETV Bharat / state

धनबाद में अवैध उत्खनन में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शिकंजे में 15 मजदूर

author img

By

Published : May 24, 2021, 10:47 PM IST

Updated : May 25, 2021, 2:34 PM IST

धनबाद में सोनारडीह ओपी की पुलिस ने अवैध खनन को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 15 मजदूरों को शिकंजे में लिया है. उनके पास से भारी मात्रा में अवैध कोयला भी जब्त किया है.

Major action by police against illegal mining in Dhanbad
15 मजदूरों के साथ कोयला बरामद

धनबादः सोनारडीह ओपी की पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की है. बीसीसीएल की बंद पड़ी खदान से कोयले का अवैध उत्खनन किया जा रहा था. पुलिस ने छापेमारी कर अवैध उत्खनन स्थल से 15 मजदूरों को गिरफ्तार किया है. वहीं, दो मजदूर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- धनबाद: जमीन विवाद में दो गुटों के बीच पत्थरबाजी, थाना प्रभारी समेत 3 पुलिस जवान घायल

300 कोयले की बोरियां बरामद

पुलिस ने मौके से 300 कोयले की बोरियां भी बरामद की है. अवैध कोयले का कारोबार करने वाले दो तस्करों के नाम भी मजदूरों ने पुलिस को बताया है. जान जोखिम में डलवाकर इन मजदूरों से उत्खनन का कार्य करवा रहा थे. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. पकड़े गए सभी मजदूर बंगाल के रहने वाले हैं. 10 रुपए प्रति बोरी इन्हें मेहनताना के रूप में तस्करों की ओर से दिया जाता है. मजदूरों ने बताया कि संजय यादव और सुजीत नाम के दो तस्करों को बंगाल से लेकर यहां पहुंचे थे. सभी लोग खदान के अंदर कोयले का अवैध उत्खनन करते हैं.

Major action by police against illegal mining in Dhanbad
पुलिस के शिकंजे में 15 मजदूर

सोनारडीह थाना प्रभारी ने दी जानकारी

वहीं सोनारडीह थाना प्रभारी नीरज झा ने बताया कि खदान के अंदर मजदूरों के प्रवेश कराकर मुहाने को झाड़ियों से बंद कर दिया जाता था, जिसके कारण अवैध उत्खनन स्थल की तालाश करने में पुलिस को कठिनाई हो रही थी. गुप्त सूचना पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. खदान के मुहाने पर लगाई गई झाड़ियों को हटाकर पुलिस ने अंदर प्रवेश किया. इसके बाद ये खुलासा हो पाया है. उन्होंने कहा कि संजय यादव और सुजीत कुमार के ऊपर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

धनबादः सोनारडीह ओपी की पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की है. बीसीसीएल की बंद पड़ी खदान से कोयले का अवैध उत्खनन किया जा रहा था. पुलिस ने छापेमारी कर अवैध उत्खनन स्थल से 15 मजदूरों को गिरफ्तार किया है. वहीं, दो मजदूर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- धनबाद: जमीन विवाद में दो गुटों के बीच पत्थरबाजी, थाना प्रभारी समेत 3 पुलिस जवान घायल

300 कोयले की बोरियां बरामद

पुलिस ने मौके से 300 कोयले की बोरियां भी बरामद की है. अवैध कोयले का कारोबार करने वाले दो तस्करों के नाम भी मजदूरों ने पुलिस को बताया है. जान जोखिम में डलवाकर इन मजदूरों से उत्खनन का कार्य करवा रहा थे. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. पकड़े गए सभी मजदूर बंगाल के रहने वाले हैं. 10 रुपए प्रति बोरी इन्हें मेहनताना के रूप में तस्करों की ओर से दिया जाता है. मजदूरों ने बताया कि संजय यादव और सुजीत नाम के दो तस्करों को बंगाल से लेकर यहां पहुंचे थे. सभी लोग खदान के अंदर कोयले का अवैध उत्खनन करते हैं.

Major action by police against illegal mining in Dhanbad
पुलिस के शिकंजे में 15 मजदूर

सोनारडीह थाना प्रभारी ने दी जानकारी

वहीं सोनारडीह थाना प्रभारी नीरज झा ने बताया कि खदान के अंदर मजदूरों के प्रवेश कराकर मुहाने को झाड़ियों से बंद कर दिया जाता था, जिसके कारण अवैध उत्खनन स्थल की तालाश करने में पुलिस को कठिनाई हो रही थी. गुप्त सूचना पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. खदान के मुहाने पर लगाई गई झाड़ियों को हटाकर पुलिस ने अंदर प्रवेश किया. इसके बाद ये खुलासा हो पाया है. उन्होंने कहा कि संजय यादव और सुजीत कुमार के ऊपर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : May 25, 2021, 2:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.