धनबाद: हिंदुओं का एक महत्वपूर्ण त्योहार है जगन्नाथ रथ यात्रा, जिसे काफी धूम-धाम से उड़ीसा, झारखंड और देश के कई राज्यों में मनाया जाता है. झारखंड में रांची और धनबाद में इस यात्रा को लेकर काफी पहले से तैयारी शुरू कर दी जाती है. हरेक साल नए सिरों से रथों का निर्माण किया जाता है. रथों के निर्माण में जहां परंपरा का ख्याल रखा जाता है वहीं इस साल धनबाद में इसके निर्माण में तकनीक का भी उपयोग किया गया है. ताकि भगवान जगन्नाथ की रथ को बिना किसी बाधा के शहर में घुमाया जा सके.
ये भी पढ़ें:- नवयौवन दर्शन के लिए खुलेंगे श्री जगन्नाथ मंदिर के कपाट, जानें दर्शन का समय
भगवान जगन्नाथ का हाईटेक रथ: जिले के धैया स्थित इस्कॉन संस्था के द्वारा एक जुलाई को रथ यात्रा निकाली जाएगी. भगवान जिस रथ में सवार होंगे वह ऑटोमेटिक बनाया गया है. . इस्कॉन संस्था के आईआईटीयन शिष्यों के द्वारा तैयार की गई इस रथ की विशेषता है कि इसका ऊपरी गुंबज आवश्यकता के अनुसार नीचे या ऊपर हो सकता है. रथ की इस खूबी के कारण बिजली की तार या पेड़ से रथ के टकराने की संभावना नहीं के बराबर है.
10 बजे शुरू होगी रथ यात्रा: इस्कॉन धनबाद के प्रमुख नाम प्रेम प्रभु ने बताया कि रथ यात्रा के दौरान आसपास क्षति ना पहुंचे, इसका खास ख्याल रथ निर्माण के दौरान रखा गया है. उनके अनुसार एक जुलाई को सुबह 10 बजे से रथ यात्रा शुरु होगी जो हीरापुर से होते हुए धनबाद क्लब तक जाएगी. क्लब में संध्या 5 से 8 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम, कथा, कीर्तन, भोग प्रसाद इत्यादि का आयोजन किया जाएगा.