ETV Bharat / state

Loot in Hazaribag: दो लाख की छिनतई, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस - Jharkhand news

हजारीबाग में लूट की एक और घटना को अपराधियों अंजाम दिया है. बाइक सवार अपराधियों ने पोस्ट ऑफिस के पास एक व्यक्ति से दो लाख रुपए लूट लिए. इसी तरह से धनबाद में लूट की एक और घटना घटी है. जहां अपराधियों ने एक महिला के गले से मंगलसूत्र और चेन छीन लिया.

Loot in Hazaribag
Loot in Hazaribag
author img

By

Published : Dec 2, 2021, 9:33 PM IST

हजारीबाग/धनबाद: जिले में अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं. छिनतई की घटना में बढ़ोतरी हुई है. हजारीबाग और धनबाद में एक बार फिर अपराधियों ने अपनी धमक दिखाते हुए दो छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. अब हजारीबाग पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है. लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ किसी भी तरह की जानकारी नहीं लगी है.

ये भी पढ़ें- धनबाद के कोयला खदान में लूट, रामकनाली कोलियरी में अपराधियों ने जमकर मचाया तांडव



हजारीबाग में लूट

सदर थाना क्षेत्र के बड़ा पोस्ट ऑफिस चौक के समीप दो लाख की छिनतय की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है. घटना के बाद से हजारीबाग पुलिस संभावित मार्गो में सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी गई है. कटकमसांडी के कंडसार निवासी मोहम्मद सिराज एसबीआई बाजार ब्रांच से दो लाख की निकासी की और बड़ा पोस्ट ऑफिस में उसे जमा करने के लिए गये थे. लेकिन कुछ त्रुटि के कारण उसके रुपए जमा नहीं हो पाए. ऐसे में पैसा लेकर पोस्ट ऑफिस से बाहर निकल जैसे ही मुख्य मार्ग पहुंचे. दो मोटरसाइकिल से सवार अपराधी बैग छिनकर फरार हो गए. घटना को लेकर हजारीबाग सदर थाना में आवेदन दिया गया है और पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. थाना प्रभारी गणेश कुमार सिंह ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है और लिस्टेड अपराधियों की पहचान की जा रही है. तत्काल घटना से संबंधित मामला दर्ज कर लिया गया है.

Loot in Dhanbad
थाने में पीड़िता

धनबाद में लूट

धनबाद के बलियापुर थाना क्षेत्र स्थित न्यू कॉलोनी बलियापुर में किरण कुमारी सब्जी लेकर बलियापुर बाजार से वापस लौट रही थी. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने सामने से किरण कुमारी के गले से मंगलसूत्र और सोने की चेन झपट कर फरार हो गए. घटना के बाद भुक्तभोगी किरण कुमारी ने बलियापुर थाना पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत की है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. किरण कुमारी ने कहा कि वह सब्जी खरीदने के लिए बाजार गई थी. आने के क्रम में घर के समीप बाइक सवार दो युवकों में पीछे बैठे युवक ने गले से मंगलसूत्र एवं सोने की चेन खींचकर फरार हो गया.

हजारीबाग/धनबाद: जिले में अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं. छिनतई की घटना में बढ़ोतरी हुई है. हजारीबाग और धनबाद में एक बार फिर अपराधियों ने अपनी धमक दिखाते हुए दो छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. अब हजारीबाग पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है. लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ किसी भी तरह की जानकारी नहीं लगी है.

ये भी पढ़ें- धनबाद के कोयला खदान में लूट, रामकनाली कोलियरी में अपराधियों ने जमकर मचाया तांडव



हजारीबाग में लूट

सदर थाना क्षेत्र के बड़ा पोस्ट ऑफिस चौक के समीप दो लाख की छिनतय की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है. घटना के बाद से हजारीबाग पुलिस संभावित मार्गो में सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी गई है. कटकमसांडी के कंडसार निवासी मोहम्मद सिराज एसबीआई बाजार ब्रांच से दो लाख की निकासी की और बड़ा पोस्ट ऑफिस में उसे जमा करने के लिए गये थे. लेकिन कुछ त्रुटि के कारण उसके रुपए जमा नहीं हो पाए. ऐसे में पैसा लेकर पोस्ट ऑफिस से बाहर निकल जैसे ही मुख्य मार्ग पहुंचे. दो मोटरसाइकिल से सवार अपराधी बैग छिनकर फरार हो गए. घटना को लेकर हजारीबाग सदर थाना में आवेदन दिया गया है और पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. थाना प्रभारी गणेश कुमार सिंह ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है और लिस्टेड अपराधियों की पहचान की जा रही है. तत्काल घटना से संबंधित मामला दर्ज कर लिया गया है.

Loot in Dhanbad
थाने में पीड़िता

धनबाद में लूट

धनबाद के बलियापुर थाना क्षेत्र स्थित न्यू कॉलोनी बलियापुर में किरण कुमारी सब्जी लेकर बलियापुर बाजार से वापस लौट रही थी. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने सामने से किरण कुमारी के गले से मंगलसूत्र और सोने की चेन झपट कर फरार हो गए. घटना के बाद भुक्तभोगी किरण कुमारी ने बलियापुर थाना पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत की है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. किरण कुमारी ने कहा कि वह सब्जी खरीदने के लिए बाजार गई थी. आने के क्रम में घर के समीप बाइक सवार दो युवकों में पीछे बैठे युवक ने गले से मंगलसूत्र एवं सोने की चेन खींचकर फरार हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.