ETV Bharat / state

Loot in BCCL Colliery Dhanbad: बीसीसीएल कोलियरी में अपराधियों ने बोला धावा, कर्मियों को बंधक बना कर जमकर की लूटपाट

बीसीसीएल की छह नंबर पुटकी कोलियरी में हथियारबंद बदमाशों ने गुरुवार की रात लूट की वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर कर्मियों को बंधक बना लिया इसके बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान विरोध करने पर दो सुरक्षा कर्मियों के साथ मारपीट भी की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 3, 2023, 3:45 PM IST

धनबाद: बीसीसीएल की कोलियरियों में पड़ी लौह सामग्रियों और तांबे के केबुल पर लुटेरे अपनी नजरें गड़ाए हुए हैं. अपरधियों की इस लूटपाट में बीसीसीएल के कोल कर्मी मारपीट का शिकार हो जाते हैं. ताजा मामला जिले के बीसीसीएल के छह नंबर पुटकी कोलियरी का है. जहां गुरुवार देर रात 25 से 30 की संख्या में पहुंचे लुटेरों ने ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया और उनके साथ मारपीट की. अपराधियों ने स्टोर रूम से कई सामाग्री के साथ केबुल लूट कर फरार हो गए. लूट की संपत्ति की कीमत लाखों में बताई जा रही है. घटना के बाद कर्मियों में दहशत का माहौल है. कोलकर्मी रात्रि में सीआईएसएफ तैनात करने की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं-Loot In Dhanbad: महिला से एक लाख रुपये की लूट, बाइक सवार अपराधी की करतूत

हथियार का भय दिखा पहले कर्मियों को बनाया बंधक, फिर की लूटपाटः ड्यूटी पर तैनात पंप ऑपरेटर ओमप्रकाश यादव ने बताया कि गुरुवार रात के करीब दो बजे 25 से 30 की संख्या में हथियारबंद अपराधी के साथ आ धमके. हथियार के दम पर अपराधियों ने सभी कर्मियों को बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया. मौके पर तैनात दो सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट की गई. सभी का मोबाइल अपराधियों ने छीन लिया. इसके बाद स्टोर रूम में घुसकर जमकर लूटपाट की गई. केबुल और अन्य सामाग्री लूट कर अपराधी फरार हो गए. सुबह होने पर दूसरे शिफ्ट के लोग मौके पर पहुंचे. अन्य कर्मियों के पहुंचने के बाद घटना की जानकारी दी गई. जिसके बाद फोन पर घटना की जानकारी प्रबंधन को दी गई.

जानकारी मिलने के बाद परियोजना पदाधिकारी मौके पर पहुंचेः सूचना मिलने के बाद परियोजना पदाधिकारी जीके सिंह मौके पर पहुंचे. पीड़ित कोल कर्मियों से घटना की जानकारी ली गई. जीके सिंह के पहुंचने पर कोलकर्मी काफी आक्रोशित नजर आए. रात्रि ड्यूटी के दौरान सीआईएसएफ की तैनाती करने की मांग पर कोलकर्मी अड़ गए. जिसके बाद परियोजना पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि बीसीसीएल मुख्यालय को मामले को लेकर अवगत कराते हुए सीआईएसएफ जवानों की तैनाती करने की मांग करने की बात कही है. वहीं घटना के बाद से कोलकर्मियों में दहशत व्याप्त है. मामले की लिखित शिकायत पुलिस से की जा रही है.

धनबाद: बीसीसीएल की कोलियरियों में पड़ी लौह सामग्रियों और तांबे के केबुल पर लुटेरे अपनी नजरें गड़ाए हुए हैं. अपरधियों की इस लूटपाट में बीसीसीएल के कोल कर्मी मारपीट का शिकार हो जाते हैं. ताजा मामला जिले के बीसीसीएल के छह नंबर पुटकी कोलियरी का है. जहां गुरुवार देर रात 25 से 30 की संख्या में पहुंचे लुटेरों ने ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया और उनके साथ मारपीट की. अपराधियों ने स्टोर रूम से कई सामाग्री के साथ केबुल लूट कर फरार हो गए. लूट की संपत्ति की कीमत लाखों में बताई जा रही है. घटना के बाद कर्मियों में दहशत का माहौल है. कोलकर्मी रात्रि में सीआईएसएफ तैनात करने की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं-Loot In Dhanbad: महिला से एक लाख रुपये की लूट, बाइक सवार अपराधी की करतूत

हथियार का भय दिखा पहले कर्मियों को बनाया बंधक, फिर की लूटपाटः ड्यूटी पर तैनात पंप ऑपरेटर ओमप्रकाश यादव ने बताया कि गुरुवार रात के करीब दो बजे 25 से 30 की संख्या में हथियारबंद अपराधी के साथ आ धमके. हथियार के दम पर अपराधियों ने सभी कर्मियों को बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया. मौके पर तैनात दो सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट की गई. सभी का मोबाइल अपराधियों ने छीन लिया. इसके बाद स्टोर रूम में घुसकर जमकर लूटपाट की गई. केबुल और अन्य सामाग्री लूट कर अपराधी फरार हो गए. सुबह होने पर दूसरे शिफ्ट के लोग मौके पर पहुंचे. अन्य कर्मियों के पहुंचने के बाद घटना की जानकारी दी गई. जिसके बाद फोन पर घटना की जानकारी प्रबंधन को दी गई.

जानकारी मिलने के बाद परियोजना पदाधिकारी मौके पर पहुंचेः सूचना मिलने के बाद परियोजना पदाधिकारी जीके सिंह मौके पर पहुंचे. पीड़ित कोल कर्मियों से घटना की जानकारी ली गई. जीके सिंह के पहुंचने पर कोलकर्मी काफी आक्रोशित नजर आए. रात्रि ड्यूटी के दौरान सीआईएसएफ की तैनाती करने की मांग पर कोलकर्मी अड़ गए. जिसके बाद परियोजना पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि बीसीसीएल मुख्यालय को मामले को लेकर अवगत कराते हुए सीआईएसएफ जवानों की तैनाती करने की मांग करने की बात कही है. वहीं घटना के बाद से कोलकर्मियों में दहशत व्याप्त है. मामले की लिखित शिकायत पुलिस से की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.