धनबाद: जिले के शक्ति मंदिर प्रांगण में लोहड़ी पर्व प्रत्येक वर्ष धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार कोरोना वायरस के कहर के कारण सादगी से मनाया गया. आयोजकों ने कहा कि आगे आने वाले वर्ष में इसे और भी धूमधाम से मनाया जाएगा.
जोड़ाफाटक रोड स्थित शक्ति मंदिर मे लोहड़ी प्रज्वलित की गई. मकर संक्रांति से पहले मनाए जाने वाले इस त्योहार में सिख, पंजाबी समुदाय के लोग आग जलाकर प्रकृति की पूजा करते हैं. इस मौके पर सभी परंपरागत तरीके और खुशी के गीतों के बीच लोहड़ी मनाते है. आग में तिल, गजक, मूंगफली, गुड़ और गन्ना चढ़ाते हैं. हर किसी के चेहरे पर खुशी नजर रहती है.
ये भी पढ़ें- प्रेम त्रिकोण में हुई थी जेएमएम कार्यकर्ता की हत्या, पुलिस ने अभियुक्तों को भेजा जेल
वहीं इस साल कोरोना को देखते हुए साधारण तरीके से लोहड़ी मनाई गई. केवल मंदिर कमेटी के लोग ही कार्यक्रम में शामिल हुए. इस वर्ष किसी भी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया था.