धनबाद: विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में लॉ कॉलेज के छात्रों ने पहले सेमेस्टर की परीक्षा डेढ़ साल से नहीं होने पर विरोध जताया. छात्रों ने हाथों में तख्ती लेकर कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए विरोध जताया.
इसे भी पढ़ें- JPSC ने की 7वीं से लेकर 10वीं की परीक्षा स्थगित, समय अनुसार अगली तिथि होगी निर्धारित
छात्रों ने विश्वविद्यालय के कुलपति से मुलाकात करने की बात कही. छात्रों ने कहा है कि विश्वविद्यालय प्रबंधन किसी ना किसी कारण से हमारी परीक्षा टाल रहा है. कोरोना के प्रकोप से परीक्षा नहीं हो रही है. सभी छात्र-छात्राओं ने जल्द से जल्द ऑनलाइन परीक्षा लिए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि झारखंड के रांची विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन परीक्षाएं ली हैं.