धनबाद: कोयलांचल के बरोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लेढीडुमर गांव में मंगलवार देर शाम पुलिस की ओर से ग्रामीणों पर लाठीचार्ज करने की खबर है. बताया जा रहा है इसमें कई लोगों को चोटें आई हैं. पुलिस की ओर से किए गए इस लाठीचार्ज से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण बरोरा थाना पहुंच गए और बरोरा थाना का घेराव करते हुए उन्होंने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. नाराज ग्रामीण थाना के मुख्य गेट के सामने धरना पर बैठ गए.
ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस की ओर से किए गए लाठीचार्ज से वे घायल हो गए हैं. उन्होंने दोषी पुलिस पर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस की पिटाई से जख्मी ग्रामीणों ने भी कहा कि गांव के रमेश दास से जमीन विवाद चल रहा था. गांव के सामूहिक हस्तक्षेप से मामले को सुलझा लिया गया था. इसके बावजूद मंगलवार देर शाम बरोरा थाना की पुलिस गांव पहुची और लाठीचार्ज कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस बेहरहमी से महिला, पुरूष और बच्चों को लाठी से मारने लगी. पुलिस की मार से उन्हें चोटें आई हैं, जिसके विरोध में उन्होंने थाना का घेराव किया है. उन्होंने दोषी पुलिस पर कार्रवाई कर उसे निलंबित करने की मांग की है.