लातेहार: एसपी अंजनी अंजन के नेतृत्व में पुलिस ने मानव तस्करी में लिप्त गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने इस दौरान तस्करी गिरोह में शामिल 4 मानव तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं तस्करों के चंगुल से 6 बच्चों समेत कुल 9 लोगों को सकुशल मुक्त भी करा लिया गया है.
ये भी पढ़ें: चाकू की नोक पर महिला के साथ किया दुष्कर्म, अश्लील वीडियो भी बनाया
नौ लोगों की हुई थी तस्करी: दरअसल इन दिनों लातेहार जिले के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में मानव तस्करी में लिप्त अपराधियों की गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं. इसी मामले को लेकर कुछ दिन पूर्व गारू थाना क्षेत्र के कुछ ग्रामीणों ने एसपी को आवेदन दिया था कि गांव के 6 बच्चे समेत कुल 9 लोगों को काम कराने के बहाने कुछ लोग बाहर ले गए है, परंतु अब बच्चों का कुछ अता-पता नहीं चल पा रहा है.
इस मामले को पूरी गंभीरता से लेते हुए लातेहार एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट थाने में मामला दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन आरंभ की गई. ग्रामीणों से मिली इनपुट के आधार पर पुलिस ने मानव तस्करी में लिप्त कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ आरंभ की. पुलिस के द्वारा कड़ाई से पूछताछ किए जाने के बाद तस्कर ने पुलिस के समक्ष महत्वपूर्ण जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस की टीम थाना प्रभारी सुमित कुमार यादव, पुलिस अवर निरीक्षक राहुल कुमार मेहता के नेतृत्व में शिमला तथा अन्य स्थानों में छापामारी कर सभी 6 बच्चे समेत 9 लोगों को सकुशल बरामद कर लिया.
बड़ा नेटवर्क करता है काम: इधर इस संबंध में एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि मानव तस्करी के धंधे में अपराधियों का बार नेटवर्क काम कर रहा है. इनका नेटवर्क गांव से लेकर बड़े शहरों तक फैला हुआ है. गांव के कुछ लोग गरीब और असहाय लोगों को चिन्हित कर उन्हें बाहर काम दिलाने के नाम पर बहकाते हैं. उसके बाद तस्करी के धंधे में लिप्त लोग ऐसे लोगों को बहला कर काम दिलाने के नाम पर बाहर ले जाते हैं. उसके बाद इन्हें बेच देते हैं. इस मामले के उद्भेदन के क्रम में इसी प्रकार का मामला प्रकाश में आया है. एसपी ने कहा कि आम लोगों को भी अब जागरूक रहने की जरूरत है. अपने बच्चों को किसी भी सूरत में काम करने के नाम पर बाहर ना जाने दें.
तस्करों के खिलाफ हुई प्राथमिकी: मानव तस्करी में संलिप्त 4 लोगों पर इस कांड में मामला दर्ज किया गया है. इनमें ठेकेदार इंद्रजीत सिंह, सतबरवा पलामू निवासी ग्रामीण कमलेश यादव और अनीता देवी तथा गारू थाना क्षेत्र निवासी संपतिया कुंवर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है .एसपी ने कहा कि इस रैकेट में शामिल अन्य लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है. मानव तस्करी के धंधे में संलिप्त किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा.