ETV Bharat / state

धनबाद में नहीं थम रहा भूं-धसान का मामला, लगातार दूसरे दिन भी धंसी जमीन

कोयलांचल धनबाद में भू-धंसान की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. निरसा के बाद इस बार झरिया में जमीन धंसने की खबर है (Landslide in Jharia Dhanbad). हालांकि, किसे के हताहत होने की खबर नहीं है.

Landslide in Jharia Dhanbad
Landslide in Jharia Dhanbad
author img

By

Published : Nov 19, 2022, 4:21 PM IST

धनबाद: कोयलांचल धनबाद में अवैध उत्खनन के कारण भू-धंसान की घटना लगातार सामने आ रही है. ताजा मामला झरिया का है, जहां भू-धंसान के कारण जमीन 1 फुट नीचे धंस गई है (Landslide in Jharia Dhanbad). राहत की बात है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन, समय रहते इस प्रकार की घटना पर लगाम नहीं लगाया गया तो बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है. बीते शुक्रवार को ही निरसा में भू-धंसान हुआ था.

ये भी पढ़ें: धनबाद में भू-धंंसान- तेज आवाज के साथ दो सौ मीटर के इलाके में 5 फीट नीचे गई जमीन

शुक्रवार अहले सुबह निरसा के ईसीएल मुगमा क्षेत्र के कापासारा आउटसोर्सिंग में जमीन धंस गई थी. हालांकि, इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी कोई हताहत नहीं हुआ था. ताजा मामला धनबाद के दूसरे कोलियरी इलाके झरिया का है, जहां पर अलकडीहा ओपी अंतर्गत पहाड़ी गोड़ा शिव मंदिर के समीप शनिवार को तेज आवाज के साथ भू-धंसान हुआ. जिससे बीच सड़क में बड़ी दरार बन गई. वहीं शिव मंदिर लगभग एक फीट नीचे धंस गया. आज की इतनी बड़ी घटना में भी किसी प्रकार की कोई हताहत होने की सूचना नहीं है.

जानकारी के अनुसार, पहाड़ी इलाके में गणेश यादव नाम के एक कोयला व्यवसाय अवैध उत्खनन का काम करवाते हैं. कुछ दिनों पहले ही मंदिर के समीप के जंगलों में अवैध माइंस की सूचना पर बलियापुर अंचल अधिकारी ने छापेमारी की थी और लगभग 300 टन अवैध कोयला और कई अवैध माइंस का अंचल अधिकारी ने खुलासा किया था. उसके बावजूद वहां पर अवैध उत्खनन का कार्य हो रहा था.

धनबाद: कोयलांचल धनबाद में अवैध उत्खनन के कारण भू-धंसान की घटना लगातार सामने आ रही है. ताजा मामला झरिया का है, जहां भू-धंसान के कारण जमीन 1 फुट नीचे धंस गई है (Landslide in Jharia Dhanbad). राहत की बात है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन, समय रहते इस प्रकार की घटना पर लगाम नहीं लगाया गया तो बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है. बीते शुक्रवार को ही निरसा में भू-धंसान हुआ था.

ये भी पढ़ें: धनबाद में भू-धंंसान- तेज आवाज के साथ दो सौ मीटर के इलाके में 5 फीट नीचे गई जमीन

शुक्रवार अहले सुबह निरसा के ईसीएल मुगमा क्षेत्र के कापासारा आउटसोर्सिंग में जमीन धंस गई थी. हालांकि, इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी कोई हताहत नहीं हुआ था. ताजा मामला धनबाद के दूसरे कोलियरी इलाके झरिया का है, जहां पर अलकडीहा ओपी अंतर्गत पहाड़ी गोड़ा शिव मंदिर के समीप शनिवार को तेज आवाज के साथ भू-धंसान हुआ. जिससे बीच सड़क में बड़ी दरार बन गई. वहीं शिव मंदिर लगभग एक फीट नीचे धंस गया. आज की इतनी बड़ी घटना में भी किसी प्रकार की कोई हताहत होने की सूचना नहीं है.

जानकारी के अनुसार, पहाड़ी इलाके में गणेश यादव नाम के एक कोयला व्यवसाय अवैध उत्खनन का काम करवाते हैं. कुछ दिनों पहले ही मंदिर के समीप के जंगलों में अवैध माइंस की सूचना पर बलियापुर अंचल अधिकारी ने छापेमारी की थी और लगभग 300 टन अवैध कोयला और कई अवैध माइंस का अंचल अधिकारी ने खुलासा किया था. उसके बावजूद वहां पर अवैध उत्खनन का कार्य हो रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.