धनबाद: अल्लपुजा से धनबाद तक चलने वाली ट्रेन 13352 एलेप्पी एक्सप्रेस का ठहराव धनबाद चंद्रपुरा के कतरास स्टेशन पर शुरू हो गया है. रेल विभाग के इस पहल से कतरास वासियों में खुशी है. पीएमओ के आदेश पर अंडरग्राउंड फायर की समस्या बताकर डीसी रेलखंड पर परिचालन बंद कर दिया गया था. इस रेलवे डिवीजन में परिचालन के लिए लगभग ढाई साल लंबा आंदोलन किया गया. इस दौरान कुछ ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ है, लेकिन अबतक 26 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं किया जा है. वहीं कोरोनाकाल में कई सुचारू ट्रेनों का ठहराव कतरास स्टेशन पर रद्द कर दिया गया. जिसमें से एलेप्पी एक्सप्रेस भी एक थी.
इसे भी पढ़ें: पूर्वा एक्सप्रेस से उतरने के दौरान ट्रेन से गिरी महिला, बाल-बाल बची जान
इस ट्रेन का ठहराव शुरू होने की खुशी में रेल आंदोलनकारियों ने कतरास स्टेशन पर ट्रेन के चालक का भव्य स्वागत किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में कतरास निवासी भी मौजूद रहे. सभी ने रेल मंत्रालय को धन्यवाद कहा. वहीं आंदोलनकारियों ने कहा कि जब तक डीसी रेलखंड पर पहले की तरह सभी 26 ट्रेनों का फिर से परिचालन नहीं होता, आंदोलन जारी रहेगा. इन आंदोनलकारीओं की मांग को लगातार रेल मंत्रालय तक पहुंचाया जा रहा है.