धनबाद: जिला में बाघमारा के बीसीसीएल एरिया-04 में संचालित आरटीपीएस परिवहन कंपनी का कार्य जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष रतीलाल टुड्डू के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रोक दिया है. नियोजन की मांग को लेकर कांटापहाड़ी कांटाघर के समीप रोका गया है.
मीडिया को जानकारी देते हुए रतीलाल टुड्डू ने बताया कि नियोजन की मांग को लेकर लगभग तीन महीने पूर्व जारी आंदोलन को लेकर 20 नवंबर 2020 को एक बातचीत हुई थी. इसमें धनबाद एसडीएम, बाघमारा डीएसपी, स्थानीय क्षेत्रीय महाप्रबंधक और कंपनी प्रबंधक मौजूद थे. इन सभी लोगों की मौजूदगी में एक लिखित आश्वासन मिला था. इसके आधार पर स्थानीय रैयतों और बेरोजगारों को प्राथमिकता के आधार पर नियोजन और परिवहन कार्य में भागीदारी दी जाने पर सहमति बनी थी.
ये भी पढ़ें- प्रभारी को संगठन चलाने का नहीं है आइडिया, जानकार व्यक्ति को भेजे झारखंड: फुरकान अंसारी
अबतक इस ओर कोई पहल नहीं की गई. जिससे नाराज होकर एक बार फिर से कंपनी का काम अनिश्चितलकाल के लिए रोका गया है. इसके बाद परिवहन कंपनी की ओर से निर्धारित रूट के नियमों को ताक पर रखकर किसी अन्य रूट से परिवहन किया जा रहा है. इसकी भी जांच परिवहन विभाग से होनी चाहिए.