ETV Bharat / state

आरटीपीएस परिवहन कंपनी का रोका काम, जेएमएम ने की कंपनी में नियोजन की मांग - private transport company in dhanbad

धनबाद में बाघमारा के बीसीसीएल एरिया-04 में संचालित आरटीपीएस परिवहन कंपनी का जेएमएम ने ठप करा दिया है. जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कंपनी में नियोजन की मांग को लेकर कांटापहाड़ी कांटाघर के पास एक बार फिर से कंपनी का काम अनिश्चितलकाल के लिए बाधित किया गया है.

JMM stops work
बाघमारा में जेएमएम ने रोका काम
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 8:00 PM IST

धनबाद: जिला में बाघमारा के बीसीसीएल एरिया-04 में संचालित आरटीपीएस परिवहन कंपनी का कार्य जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष रतीलाल टुड्डू के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रोक दिया है. नियोजन की मांग को लेकर कांटापहाड़ी कांटाघर के समीप रोका गया है.

देखें पूरी खबर

मीडिया को जानकारी देते हुए रतीलाल टुड्डू ने बताया कि नियोजन की मांग को लेकर लगभग तीन महीने पूर्व जारी आंदोलन को लेकर 20 नवंबर 2020 को एक बातचीत हुई थी. इसमें धनबाद एसडीएम, बाघमारा डीएसपी, स्थानीय क्षेत्रीय महाप्रबंधक और कंपनी प्रबंधक मौजूद थे. इन सभी लोगों की मौजूदगी में एक लिखित आश्वासन मिला था. इसके आधार पर स्थानीय रैयतों और बेरोजगारों को प्राथमिकता के आधार पर नियोजन और परिवहन कार्य में भागीदारी दी जाने पर सहमति बनी थी.

ये भी पढ़ें- प्रभारी को संगठन चलाने का नहीं है आइडिया, जानकार व्यक्ति को भेजे झारखंड: फुरकान अंसारी

अबतक इस ओर कोई पहल नहीं की गई. जिससे नाराज होकर एक बार फिर से कंपनी का काम अनिश्चितलकाल के लिए रोका गया है. इसके बाद परिवहन कंपनी की ओर से निर्धारित रूट के नियमों को ताक पर रखकर किसी अन्य रूट से परिवहन किया जा रहा है. इसकी भी जांच परिवहन विभाग से होनी चाहिए.

धनबाद: जिला में बाघमारा के बीसीसीएल एरिया-04 में संचालित आरटीपीएस परिवहन कंपनी का कार्य जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष रतीलाल टुड्डू के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रोक दिया है. नियोजन की मांग को लेकर कांटापहाड़ी कांटाघर के समीप रोका गया है.

देखें पूरी खबर

मीडिया को जानकारी देते हुए रतीलाल टुड्डू ने बताया कि नियोजन की मांग को लेकर लगभग तीन महीने पूर्व जारी आंदोलन को लेकर 20 नवंबर 2020 को एक बातचीत हुई थी. इसमें धनबाद एसडीएम, बाघमारा डीएसपी, स्थानीय क्षेत्रीय महाप्रबंधक और कंपनी प्रबंधक मौजूद थे. इन सभी लोगों की मौजूदगी में एक लिखित आश्वासन मिला था. इसके आधार पर स्थानीय रैयतों और बेरोजगारों को प्राथमिकता के आधार पर नियोजन और परिवहन कार्य में भागीदारी दी जाने पर सहमति बनी थी.

ये भी पढ़ें- प्रभारी को संगठन चलाने का नहीं है आइडिया, जानकार व्यक्ति को भेजे झारखंड: फुरकान अंसारी

अबतक इस ओर कोई पहल नहीं की गई. जिससे नाराज होकर एक बार फिर से कंपनी का काम अनिश्चितलकाल के लिए रोका गया है. इसके बाद परिवहन कंपनी की ओर से निर्धारित रूट के नियमों को ताक पर रखकर किसी अन्य रूट से परिवहन किया जा रहा है. इसकी भी जांच परिवहन विभाग से होनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.