ETV Bharat / state

धनबाद: JMM ने मेयर का किया पुतला दहन, कहा- बहा रहे घड़ियाली आंसू - धनबाद मेयर बहा रहे घड़ियाली आंसू

धनबाद में मेयर के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद राजनीति गरम होते जा रहा है. मेयर के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भावुक होने को लेकर झामुमो ने उनपर निशाना साधा है. झामुमो ने मेयर के विरोध को लेकर पुतला दहन भी किया और कहा की मेयर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं, पांच साल तक राज्य में डबल इंजन की सरकार रही, इस दौरान मेयर गलत कार्यों में संलिप्त रहे.

JMM burnt effigy of mayor in Dhanbad
मेयर का पुतला दहन
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 1:47 AM IST

धनबाद: कोयलांचल धनबाद के महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अपने 5 साल की उपलब्धियों को गिनाया. प्रेस कॉन्फेंस के दौरान वो भावुक भी हो गए. इसे लेकर झामुमो ने नेता ने धनबाद मेयर का पुतला दहन किया. झामुमो नेता ने कहा की जानबूझकर धनबाद मेयर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. झामुमो नेताओं ने अपने हीरापुर स्थित चलंत कार्यालय में पुतला दहन किया और मेयर से कई तीखे सवाल किए.

देखें पूरी खबर

झारखंड मुक्ति मोर्चा महानगर समिति के अध्यक्ष देबू महतो ने बताया कि 5 साल डबल इंजन की सरकार के कार्यकाल में गलत कार्यों में लिप्त रहने वाले मेयर आज जनता के बीच घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. उन्होंने कहा धनबाद में बैंक मोड़, आरा मोड़ भाया पूजा टॉकीज तक फ्लाईओवर की डीपीआर और आधारशिला कई बार रखी गई. उन्होंने कहा की आखिर फ्लाईओवर कहां गई, हर वार्ड में अटल क्लीनिक, वार्ड स्तर पर स्वस्थ दुरुस्त रखने और टहलने के लिए पार्क कहां गई. उन्होंने कहा की धनबाद वासियों को इंटीग्रेट टर्मिनल बस स्टॉपेज कहां है, डबल इंजन सरकार में इन्हें विकास याद नहीं आ रहा था, सत्ता से दूर होते ही विकास की याद सताने लगी है. उन्होंने कहा की पांच साल की अवधि में करोडों का घोटाला हुआ, जिसकी जांच मेयर ने नहीं कराई.

इसे भी पढ़ें:- धनबाद में अंधविश्वास की हद, कतरी नदी पर महिलाएं कर रही कोरोना मां की पूजा

देबू महतो ने कहा की सरकार जांच एजेंसी भेजी है तो यह सीबीआई की बात कर रहे हैं, यह सरासर घड़ियाली आंसू की तरह है, डबल इंजन सरकार की क्या मजबूरियां थी की निगम में हर 6/6 महीने पर अधिकारियों की तबादला होता रहा, मेयर चुप क्यों थे. उन्होंने कहा बीते दिनों कई पार्षद और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने गंभीर आरोप लगाए हैं अब मेयर जनता के बीच स्पष्ट करें, अन्यथा समय माकूल है जनता जवाब देने को तैयार है. बता दें की धनबाद नगर निगम में प्रशासक की नियुक्ति हो चुकी है और अब धनबाद मेयर जो बीजेपी नेता हैं और झामुमो के बीच ठन चुकी है.

धनबाद: कोयलांचल धनबाद के महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अपने 5 साल की उपलब्धियों को गिनाया. प्रेस कॉन्फेंस के दौरान वो भावुक भी हो गए. इसे लेकर झामुमो ने नेता ने धनबाद मेयर का पुतला दहन किया. झामुमो नेता ने कहा की जानबूझकर धनबाद मेयर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. झामुमो नेताओं ने अपने हीरापुर स्थित चलंत कार्यालय में पुतला दहन किया और मेयर से कई तीखे सवाल किए.

देखें पूरी खबर

झारखंड मुक्ति मोर्चा महानगर समिति के अध्यक्ष देबू महतो ने बताया कि 5 साल डबल इंजन की सरकार के कार्यकाल में गलत कार्यों में लिप्त रहने वाले मेयर आज जनता के बीच घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. उन्होंने कहा धनबाद में बैंक मोड़, आरा मोड़ भाया पूजा टॉकीज तक फ्लाईओवर की डीपीआर और आधारशिला कई बार रखी गई. उन्होंने कहा की आखिर फ्लाईओवर कहां गई, हर वार्ड में अटल क्लीनिक, वार्ड स्तर पर स्वस्थ दुरुस्त रखने और टहलने के लिए पार्क कहां गई. उन्होंने कहा की धनबाद वासियों को इंटीग्रेट टर्मिनल बस स्टॉपेज कहां है, डबल इंजन सरकार में इन्हें विकास याद नहीं आ रहा था, सत्ता से दूर होते ही विकास की याद सताने लगी है. उन्होंने कहा की पांच साल की अवधि में करोडों का घोटाला हुआ, जिसकी जांच मेयर ने नहीं कराई.

इसे भी पढ़ें:- धनबाद में अंधविश्वास की हद, कतरी नदी पर महिलाएं कर रही कोरोना मां की पूजा

देबू महतो ने कहा की सरकार जांच एजेंसी भेजी है तो यह सीबीआई की बात कर रहे हैं, यह सरासर घड़ियाली आंसू की तरह है, डबल इंजन सरकार की क्या मजबूरियां थी की निगम में हर 6/6 महीने पर अधिकारियों की तबादला होता रहा, मेयर चुप क्यों थे. उन्होंने कहा बीते दिनों कई पार्षद और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने गंभीर आरोप लगाए हैं अब मेयर जनता के बीच स्पष्ट करें, अन्यथा समय माकूल है जनता जवाब देने को तैयार है. बता दें की धनबाद नगर निगम में प्रशासक की नियुक्ति हो चुकी है और अब धनबाद मेयर जो बीजेपी नेता हैं और झामुमो के बीच ठन चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.