ETV Bharat / state

धनबादः जीटा के महासचिव पहुंचे ज्वेलरी दुकान, लूट की घटना को असफल करने वाले को किया सम्मानित

author img

By

Published : Dec 17, 2020, 8:27 AM IST

धनबाद में दिनदहाड़े गोविंदपुर इलाके में ज्वेलरी दुकान में लूट के प्रयास की घटना के बाद बुधवार को जीटा के महासचिव राजीव शर्मा दुकान पहुंचे. इस दौरान उन्होंने स्टाफ राहुल शर्मा को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया और उनके साहस की प्रशंसा की.

jita secretary general honored jewelry shop worker in dhanbad
जीटा के महासचिव पहुंचे ज्वेलरी दुकान

धनबाद: कोयलांचल में इन दिनों अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. व्यापारी डर-डर कर व्यापार करने को मजबूर हैं. गोविंदपुर इलाके में ज्वेलरी दुकान में लूट के प्रयास की घटना के बाद बुधवार को जीटा के महासचिव राजीव शर्मा दुकानदार और दुकान के स्टाफ का हाल-चाल जानने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने स्टाफ राहुल शर्मा को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया.


स्टाफ को किया सम्मानित
गोविंदपुर बीच बाजार स्थित शिव शंकर ज्वेलर्स पर अपराधियों ने धावा बोल दिया था. दुकान के स्टाफ के आंख में स्प्रे मारकर उसे देसी कट्टे के बट से मारकर घायल कर दिया. हालांकि, स्टाफ की ओर से शोर मचाने के बाद अपराधी वहां से भाग खड़े हुए और लूट की घटना को अंजाम नहीं दे सके. बुधवार को झारखंड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसिएशन के महासचिव राजीव शर्मा ज्वेलरी दुकान पहुंचे और स्टाफ राहुल शर्मा को फूल माला पहनाकर उनके साहस की प्रशंसा की. जिसके प्रयास से ही लूट की घटना विफल हो सकी.

इसे भी पढ़ें- अनशनकारियों में एक की बिगड़ी तबीयत, आरक्षी बहाली की दूसरी सूची जारी करने की कर रहे मांग

देनी होगी व्यापारियों को सुरक्षा
जीटा के महासचिव राजीव शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार आए दिन लगातार घटना घट रही है. दिनदहाड़े अपराधी बैंक मोड जैसे इलाके में लूट की घटना को अंजाम देते हैं. गोविंदपुर बीच बाजार में इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया और व्यापारियों को रंगदारी के लिए फोन आ रहे हैं. ऐसे में व्यापारी डर के साए में व्यापार करने को मजबूर हैं. पुलिस को अपनी कार्यशैली बदलनी होगी और व्यापारियों को सुरक्षा देनी होगी तभी व्यापारी खुलकर व्यापार कर सकेंगे.

धनबाद: कोयलांचल में इन दिनों अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. व्यापारी डर-डर कर व्यापार करने को मजबूर हैं. गोविंदपुर इलाके में ज्वेलरी दुकान में लूट के प्रयास की घटना के बाद बुधवार को जीटा के महासचिव राजीव शर्मा दुकानदार और दुकान के स्टाफ का हाल-चाल जानने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने स्टाफ राहुल शर्मा को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया.


स्टाफ को किया सम्मानित
गोविंदपुर बीच बाजार स्थित शिव शंकर ज्वेलर्स पर अपराधियों ने धावा बोल दिया था. दुकान के स्टाफ के आंख में स्प्रे मारकर उसे देसी कट्टे के बट से मारकर घायल कर दिया. हालांकि, स्टाफ की ओर से शोर मचाने के बाद अपराधी वहां से भाग खड़े हुए और लूट की घटना को अंजाम नहीं दे सके. बुधवार को झारखंड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसिएशन के महासचिव राजीव शर्मा ज्वेलरी दुकान पहुंचे और स्टाफ राहुल शर्मा को फूल माला पहनाकर उनके साहस की प्रशंसा की. जिसके प्रयास से ही लूट की घटना विफल हो सकी.

इसे भी पढ़ें- अनशनकारियों में एक की बिगड़ी तबीयत, आरक्षी बहाली की दूसरी सूची जारी करने की कर रहे मांग

देनी होगी व्यापारियों को सुरक्षा
जीटा के महासचिव राजीव शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार आए दिन लगातार घटना घट रही है. दिनदहाड़े अपराधी बैंक मोड जैसे इलाके में लूट की घटना को अंजाम देते हैं. गोविंदपुर बीच बाजार में इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया और व्यापारियों को रंगदारी के लिए फोन आ रहे हैं. ऐसे में व्यापारी डर के साए में व्यापार करने को मजबूर हैं. पुलिस को अपनी कार्यशैली बदलनी होगी और व्यापारियों को सुरक्षा देनी होगी तभी व्यापारी खुलकर व्यापार कर सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.