धनबाद: दो महीने से झरिया में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. देर रात तक पानी की मांग को लेकर भारी संख्या में लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. जिसके कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई. स्थानीय विधायक और माडा अधिकारी के खिलाफ लोगों ने जमकर नारेबाजी की. झरिया पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन एक ना चली.
ये भी पढ़ें: Dhanbad Water Crisis: डिगवाडीह के लोगों का माडा के खिलाफ फूटा गुस्सा, किया झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग जाम
पानी की समस्या से लोग त्रस्त हैं. माडा के द्वारा नियमित पानी की सप्लाई नहीं मिलने के कारण लोग परेशान हैं. खास कर झरिया क्षेत्र में पिछले दो महीने से माडा नियमित रूप से पानी की सप्लाई नहीं कर रही है. झरिया में लोग पानी, बिजली और प्रदूषण से परेशान हैं. यहां के लोग हर दिन इस समस्या से जूझ रहे हैं.
माडा का पानी सुचारू रूप से नहीं चलने के कारण बनियाहीर के आक्रोशित लोगों ने मंगलवार शाम को झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग जाम कर विरोध प्रर्दशन किया. झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह और माडा के खिलाफ नारेबाजी कर नाराजगी जताई. सड़क बाधित करने से वाहनों की लंबी कतार लग गई. सूचना पाकर मौके पर पुलिस और माडा के अधिकारी पहुंचे. उन्होंने लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया.
माडा अधिकारी को महिलाओं ने खूब खरी खोटी सुनाई. लगभग 4 घंटे तक मुख्य सड़क को लोगों ने जाम रखा. नियमित पानी सप्लाई का आश्वासन जब माडा अधिकारियों ने दिया.उसके बाद देर रात जाकर लोग शांत हुए. आश्वासन मिलने के बाद सड़क जाम को लोगों ने हटाया. झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के खिलाफ भी लोगों ने नाराजगी जताई.