धनबाद: कोयलांचल में झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने स्कूटी से गिरी एक छात्रा की मदद की. विधायक ने उसे अपने कंधों पर सहारा दिया और इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. दरअसल पुटकी करकेंद के सामने स्कूटी पर सवार छात्रा आकांक्षा कुमारी अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई थी. झरिया विधायक उसी रास्ते से होकर रांची जा रही थी. इस दौरान विधायक की नजर छात्रा पर पड़ी. छात्रा को सड़क पर गिरा देख विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह फौरन उसकी मदद के लिए सामने आई और उसे अपने कंधे का सहारा देकर उठाया.
इसे भी पढ़ें: बालिका गृह बना बाबुल का घर, बेटी के लिए जिला प्रशासन ने खोजा वर
उसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने घायल छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. इलाज के बाद बच्ची को उसके घर तक भी छोड़ा गया. इस पूरे मामले को लेकर लोग विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह और वाहन से अस्पताल पहुंचाने वाले बबलू सिंह की सराहना कर रहे हैं. अक्सर वाहन पर सवार लोग सड़क पर होने वाले दुर्घटनाओं से मुंह फेर कर चलते बनते है, लेकिन विधायक होने के बाद भी पूर्णिमा नीरज सिंह ने सड़क पर गिरी एक छात्रा की मदद की. लोगों को इससे प्रेरणा मिल सकती है.