धनबादः जिला में रेल पटरी के बीचोंबीच जेसीबी वाहन फंस गया. सामने से आ रही मालगाड़ी की नजर अचानक रेलवे ट्रैक पार कर रही जेसीबी पर पड़ी. फिर क्या था मालगाड़ी के ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए एक बड़ी दुर्घटना को मौका रहते टाल दिया.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand News: डिवाइडर तोड़कर सड़क पर दौड़ने लगी ट्रेन, जानिए फिर क्या हुआ
धनबाद रेल मंडल के गोमो और मतारी स्टेशन के बीच एक बड़ी दुर्घटना टल गयी. शनिवार को रामाकुंडा हॉल्ट के पास एक जेसीबी रेलवे पटरी के बीचोंबीच फंस गया. रेलवे ट्रैक पर जेसीबी चढ़ गया था और चालक द्वारा पटरी पार करने की कोशिश किया जा रहा था. लेकिन इसी बीच उसी पटरी पर एक मालगाड़ी तेजी से उसकी तरफ बढ़ रही थी. इसी बीच मालगाड़ी के ड्राइवर की नजर रेल पटरी के बीच फंसी जेसीबी पर गई.
जिसके बाद मालगाड़ी को किसी तरह से रोकने की लोको पायलट के द्वारा किया गया. इसके बाद ड्राइवर ने तात्पर्ता और सूझबूझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मालगाड़ी को ट्रैक पर फंसी जेसीबी से थोड़ी दूर पर रोक दिया और दोनों की टक्कर होने से बच गया. मालगाड़ी के रुकने पर जेसीबी और ट्रेन के ड्राइवर ने राहत ली. अगर मालगाड़ी नहीं रुक पाती तो किसी बड़ी दुर्घटना हो सकता था.
रामाकुंडा में एक बड़ी रेल दुर्घटना होने से टल गयी. इसके बाद मालगाड़ी के लोको पायलट ने तत्काल इसकी सूचना गोमो रेलवे कंट्रोल को दी. जानकारी मिलते ही गोमो आरपीएफ, पीडब्ल्यूआई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. हालांकि इस दौरान जेसीबी के चालक ने अपने वाहन को पटरी से बाहर निकाल लिया था. इस बीच जेसीबी लेकर ड्राइवर भागने लगा लेकिन आरपीएफ और रेल अधिकारी पीछाकर पकड़ लिया. जेसीबी ड्राइवर को हिरासत में लेकर गोमो रेल थाना ले गयी, साथ ही जेसीबी को जब्त कर लिया गया है. जिला के रामाकुंडा से खरियो के बीच सड़क निर्माण कार्य चल रहा है. जेसीबी को रामाकुंडा से खरियो रेलवे लाइन पार कर लाया जा रहा था, इसी दौरान रेलवे ट्रेक पर जेसीबी फंस गयी.