धनबाद: लॉकडाउन के बाद मंगलवार को पहली बार धनबाद के नए उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने जनता दरबार का आयोजन किया. जिसको लेकर कोयलांचल के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. कोरोना कहर के बीच इस जनता दरबार में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा गया. इस दौरान कई मामलों में उपायुक्त ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसका निष्पादन भी किया. जिले में सप्ताह के मंगलवार और शुक्रवार को जनता दरबार लगाया जाएगा.
कोयलांचल में मंगलवार को धनबाद के नए उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने जनता दरबार का आयोजन किया. जिसको लेकर कोयलांचल के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. लॉकडाउन के बाद उपायुक्त का जनता दरबार बंद था. नए उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने आते ही जनता दरबार लगाने का ऐलान किया और मंगलवार को जनता दरबार का यह पहला दिन था. उपायुक्त कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में जिले के कई लोग अपनी समस्या को लेकर पहुंचे थे. जहां उपायुक्त ने कई मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए उसका निष्पादन किया. मंगलवार को दर्जनों फरियादियों ने उपायुक्त उमाशंकर सिंह से मुलाकात की और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया. कोविड-19 के मद्देनजर जनता दरबार में आने वाले लोगों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और मास्क का इस्तेमाल करना अनिवार्य कर दिया गया था. बावजूद सुरक्षाकर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.