ETV Bharat / state

धनबाद में प्रिंस खान की धमकी को चुनौती दे रहा इसराफिल, कहा- रंगदारी नहीं अब करेंगे सामना - Dhanbad news update

धनबाद में प्रिंस खान की धमकी का वीडियो चर्चा में है. जिसमें शहर के व्यवसायी वर्ग से रंगदारी की मांग की जा रही है. लेकिन प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के महासचिव मो. इसराफिल उर्फ लाला इन धमकियों को चुनौती दे रहे हैं.

israfil-challenging-prince-khan-threat-in-dhanbad
धनबाद
author img

By

Published : Apr 17, 2022, 8:54 PM IST

Updated : Apr 17, 2022, 9:08 PM IST

धनबादः वासेपुर में नन्हे खान की हत्या का मुख्य आरोपी प्रिंस खान दो वीडियो जारी धमकी दे रहा और पुलिस को खुली चुनौती दे रहा है. मोहलीडीह पंचायत में रहने वाले प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के महासचिव मो. इसराफिल उर्फ लाला को वीडियो जारी कर जान मारने की धमकी प्रिंस खान ने दिया है. साथ ही उसने सभी व्यवसायी वर्ग से रंगदारी की मांग भी की है. लेकिन प्रिंस खान की धमकी को इसराफिल की चुनौती का सामना करना पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें- एसएसपी सर अपनी नाकामयाबी को छुपाने के लिए दे रहे हैं बचकाना बयान: गैंग्स्टर प्रिंस खान

जिला में गैंग्स ऑफ वासेपुर की धमकी फिर से दिखाई दे रही है. पिछले दिनों प्रिंस खान के एक नया धमकी वाला वीडियो जारी है. जिसमें उसने मो. इसराफिल उर्फ लाला को जान से मारने की धमकी दी है. साथ ही शहर के व्यापारियों से खुलकर रंगदारी मांगकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहा है. प्रिंस खान की ओर से जारी वीडियो में वो पुल खेलते हुए दिख रहा है. इसको लेकर मो. इसराफिल ने कहा कि अब वो प्रिंस खान की धमकी से डरने वाला नहीं है.

जानकारी देते इसराफिल

उन्होंने कहा कि उसके पास कुछ है ही नहीं तो रंगदारी कहां से दें, अब वो प्रिंस खान की धमकियों का खुलकर सामना करेंगे. उन्होंने बताया लगातार मिल रही धमकी से उनके परिवार के लोग थोड़े जरूर डरे हुए हैं. लेकिन अब वो मौत से नहीं डरेंगे. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन अपना काम कर रही है लेकिन वो पुलिस से मांग करते हैं कि जल्द ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर क्षेत्र की जनता को इस तरह की मिलने वाली धमकियों से मुक्ति मिल सके और इलाके में अपराधियों पर नकेल लगे.

धनबादः वासेपुर में नन्हे खान की हत्या का मुख्य आरोपी प्रिंस खान दो वीडियो जारी धमकी दे रहा और पुलिस को खुली चुनौती दे रहा है. मोहलीडीह पंचायत में रहने वाले प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के महासचिव मो. इसराफिल उर्फ लाला को वीडियो जारी कर जान मारने की धमकी प्रिंस खान ने दिया है. साथ ही उसने सभी व्यवसायी वर्ग से रंगदारी की मांग भी की है. लेकिन प्रिंस खान की धमकी को इसराफिल की चुनौती का सामना करना पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें- एसएसपी सर अपनी नाकामयाबी को छुपाने के लिए दे रहे हैं बचकाना बयान: गैंग्स्टर प्रिंस खान

जिला में गैंग्स ऑफ वासेपुर की धमकी फिर से दिखाई दे रही है. पिछले दिनों प्रिंस खान के एक नया धमकी वाला वीडियो जारी है. जिसमें उसने मो. इसराफिल उर्फ लाला को जान से मारने की धमकी दी है. साथ ही शहर के व्यापारियों से खुलकर रंगदारी मांगकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहा है. प्रिंस खान की ओर से जारी वीडियो में वो पुल खेलते हुए दिख रहा है. इसको लेकर मो. इसराफिल ने कहा कि अब वो प्रिंस खान की धमकी से डरने वाला नहीं है.

जानकारी देते इसराफिल

उन्होंने कहा कि उसके पास कुछ है ही नहीं तो रंगदारी कहां से दें, अब वो प्रिंस खान की धमकियों का खुलकर सामना करेंगे. उन्होंने बताया लगातार मिल रही धमकी से उनके परिवार के लोग थोड़े जरूर डरे हुए हैं. लेकिन अब वो मौत से नहीं डरेंगे. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन अपना काम कर रही है लेकिन वो पुलिस से मांग करते हैं कि जल्द ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर क्षेत्र की जनता को इस तरह की मिलने वाली धमकियों से मुक्ति मिल सके और इलाके में अपराधियों पर नकेल लगे.

Last Updated : Apr 17, 2022, 9:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.