धनबाद: आयुष डॉक्टरों को सर्जरी की मान्यता प्रदान करने के खिलाफ देशभर में इंडियन मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (आईएमए) के सदस्यों ने हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी है. धनबाद में भी आईएमए के पदाधिकारियों ने हड़ताल पर जाने की घोषणा की है. हड़ताल के दौरान निजी और सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों से सहयोग करने की अपील की गई है.
इसे भी पढ़ें: नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी, जामताड़ा थाना FIR दर्ज
आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एके सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय आईएमए के निर्देशानुसार 11 दिसंबर को सभी निजी अस्पतालों में ओपीडी सेवा बंद रहेगी, कोविड और इमरजेंसी सेवा को हड़ताल से अलग रखा गया है. उन्होंने कहा कि सरकार आयुष डॉक्टरों को मान्यता देकर लोगों के जान से खिलवाड़ कर रही है. इधर आईएमए के सचिव डॉ. सुशील सिंह ने कहा कि निजी अस्पताल हड़ताल को लेकर पूरी तरह से समर्थन में है, हड़ताल का असर कोयलांचल में भी देखने को मिलेगा. आईएमए के सदस्यों ने इस संबंध में राज्यपाल झारखंड को फैक्स भेजकर मामले की जानकारी दी है, साथ ही मिक्सोपैथी अधिसूचना को खत्म करने की मांग की है.