ETV Bharat / state

धनबाद में बालू के अवैध कारोबार पर सवाल पूछने पर थाना प्रभारी को लग जाती है लघुशंका - loot of mineral wealth in Jharkhand

धनबाद में खनिज संपदा की लूट मची है. महुदा थाना क्षेत्र में बालू का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है. ईटीवी भारत ने जब इस बाबत सवाल किया तो थाना प्रभारी ने लघुशंका का बहाना कर थाना से बाहर निकल आए.

illegal-sand-business-in-dhanbad-carelessness-of-mahuda-police-station
धनबाद
author img

By

Published : Feb 12, 2022, 3:25 PM IST

Updated : Feb 12, 2022, 8:11 PM IST

धनबादः जिला में खनिज संपदा की लूट मची हुई है. इस लूट में बड़े अवैध कारोबारी मालामाल हो रहें हैं. लेकिन गरीबों को थोड़े पैसों के जान तक गंवानी पड़ रही है. इसके अलावा सरकार को राजस्व का भी नुकसान हो रहा है. लेकिन प्रशासनिक अधिकारी इसको लेकर लापरवाह रवैया अपनाए हुए हैं. पूछने पर उन्हें कोई ना कोई बहाना याद आ जाता है.

इसे भी पढ़ें- उग्रवाद प्रभावित सर्रा बना बालू-कोयला तस्करों का सेफ जोन, गिरिडीह के इलाके से चोरी कर यहीं किया जा रहा है डंप

धनबाद में बालू का अवैध कारोबार हो रहा है. प्रशासन इसमें लगाम लगाने में नाकाम है. पिछले दिनों कोयला अवैध उत्खनन हादसा में निरसा में 12 जबकि महुदा में दो लोगों की मौत हुई थी. अवैध बालू की तस्करी करने वाले बड़े कारोबारी भी गरीब लोगों की जान संकट में डालकर उनसे नदियों से बालू का उठाव करवा रहे हैं. वो कब नदी की धार में बह जाएंगे यह कह पाना मुश्किल है. लेकिन पेट की आग बुझाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. महुदा थाना क्षेत्र के दामोदर नदी की तेज पानी की बहाव में कई ट्रैक्टर जेसीबी मशीनों से बालू का उठाव किया जा रहा है. लोग अपनी जान की परवाह किए बगैर है तेज धार में नदी को पार कर रहे हैं. बालू के अवैध कारोबार को स्थानीय पुलिस की किस तरह से सहभागिता है इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मीडिया जब सवाल करती है तो उन्हें लघुशंका का बहाना बनाकर थाना से उठकर भागना पड़ता है.

देखिए, ईटीवी भारत के सवाल पर थाना प्रभारी की बहानेबाजी
महुदा थाना क्षेत्र से दो तीन किलोमीटर की दूरी पर ही बालू का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. दामोदर नदी के डोंगाघाट, तेलमच्चो घाट, पर जोरशोर से बालू का उठाव किया जा रहा है. नदी से कई ट्रैक्टर और जेसीबी मशीनों से बालू का उठाव किया जा रहा है, कई लोग इस कार्य मे लगे हैं. बालू उठाव के बाद महुदा थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों बालू का भंडारण किया जा रहा है. तेलमच्चो, कुंजी, जामडीहा तारगा में बालू के बड़े बड़े स्टॉक खुले में देखे जा सकते हैं. लेकिन स्थानीय पुलिस इसमें लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहा है.
देखें पूरी खबर

धनबादः जिला में खनिज संपदा की लूट मची हुई है. इस लूट में बड़े अवैध कारोबारी मालामाल हो रहें हैं. लेकिन गरीबों को थोड़े पैसों के जान तक गंवानी पड़ रही है. इसके अलावा सरकार को राजस्व का भी नुकसान हो रहा है. लेकिन प्रशासनिक अधिकारी इसको लेकर लापरवाह रवैया अपनाए हुए हैं. पूछने पर उन्हें कोई ना कोई बहाना याद आ जाता है.

इसे भी पढ़ें- उग्रवाद प्रभावित सर्रा बना बालू-कोयला तस्करों का सेफ जोन, गिरिडीह के इलाके से चोरी कर यहीं किया जा रहा है डंप

धनबाद में बालू का अवैध कारोबार हो रहा है. प्रशासन इसमें लगाम लगाने में नाकाम है. पिछले दिनों कोयला अवैध उत्खनन हादसा में निरसा में 12 जबकि महुदा में दो लोगों की मौत हुई थी. अवैध बालू की तस्करी करने वाले बड़े कारोबारी भी गरीब लोगों की जान संकट में डालकर उनसे नदियों से बालू का उठाव करवा रहे हैं. वो कब नदी की धार में बह जाएंगे यह कह पाना मुश्किल है. लेकिन पेट की आग बुझाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. महुदा थाना क्षेत्र के दामोदर नदी की तेज पानी की बहाव में कई ट्रैक्टर जेसीबी मशीनों से बालू का उठाव किया जा रहा है. लोग अपनी जान की परवाह किए बगैर है तेज धार में नदी को पार कर रहे हैं. बालू के अवैध कारोबार को स्थानीय पुलिस की किस तरह से सहभागिता है इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मीडिया जब सवाल करती है तो उन्हें लघुशंका का बहाना बनाकर थाना से उठकर भागना पड़ता है.

देखिए, ईटीवी भारत के सवाल पर थाना प्रभारी की बहानेबाजी
महुदा थाना क्षेत्र से दो तीन किलोमीटर की दूरी पर ही बालू का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. दामोदर नदी के डोंगाघाट, तेलमच्चो घाट, पर जोरशोर से बालू का उठाव किया जा रहा है. नदी से कई ट्रैक्टर और जेसीबी मशीनों से बालू का उठाव किया जा रहा है, कई लोग इस कार्य मे लगे हैं. बालू उठाव के बाद महुदा थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों बालू का भंडारण किया जा रहा है. तेलमच्चो, कुंजी, जामडीहा तारगा में बालू के बड़े बड़े स्टॉक खुले में देखे जा सकते हैं. लेकिन स्थानीय पुलिस इसमें लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहा है.
देखें पूरी खबर
Last Updated : Feb 12, 2022, 8:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.