धनबाद: जिले में भारी मात्रा में पुलिस ने अवैध शराब जब्त की है. गुप्त सूचना के आधार पर निरसा इंस्पेक्टर सुभाष सिंह और उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर कुंदन के नेतृत्व में बेलकूपा एवं भालजोरिया रोड स्थित जित्ता सिंह के होटल में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई.
यह भी पढ़ेंः सावधानः रांची में एटीएम बदलकर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय, जानें कैसे बचें ऐसे साइबर अपराधियों से
छापेमारी में दो लोगों को पुलिस ने धर दबोचा है. तलाशी के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गई है. वहीं निरसा एसडीपीओ विजय कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि बंगाल चुनाव व होली को देखते हुए यह छापेमारी की गई है, ताकि किसी प्रकार का हुड़दंग ना हो इस लिए लगातार पुलिस अवैध शराब के कारोबार करने वालो के खिलाफ छापेमारी कर रही है, आगे भी यह छापेमारी अभियान जारी रहेगा.