धनबाद: जिले में अवैध कोयला लदे एक वाहन ने पुलिस के द्वारा पीछा करने के दौरान रेलवे फाटक में जोरदार टक्कर मार दी. वाहन में सवार ड्राइवर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने कोयला लदे वाहन को जब्त कर लिया है. दरअसल, ईस्टबासुरिया हीरक रोड पर पुलिस एक कोयला लदे वाहन का पीछा कर रही थी.
ये भी पढ़ें: राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने मोदी सरकार की गिनाई उपलब्धियां, कहा- मोदी है तो मुमकिन है
वाहन काफी तेज रफ्तार से सड़क पर दौड़ रहा था. बड़की बौआ रेलवे फाटक में जोरदार टक्कर मार दी. इस दौरान वाहन का ड्राइवर मौके से उतरकर फरार हो गया. पुलिस के द्वारा वाहन को जब्त कर लिया गया है. वाहन के मालिक और ड्राइवर के खिलाफ पुलिस के द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गई है.