धनबादः आईआईटी/आईएसएम ने भी लॉकडाउन के दौरान अपना सहयोग आम जनता के बीच दिया है. आईआईटी/आईएसएम ने बंगाली वेलफेयर के सहयोग से कम्युनिटी किचन की शुरुआत की है. यहां से जरूरतमंदों को खाने के पैकेट वितरित किए जाएंगे.
आईआईटी/आईएसएम की ओर से कम्युनिटी किचन की शुरुआत की गई, जिसमें पहले दिन 300 खाने के पैकेट तैयार किए गए. खाने के पैकेट को शहर के हीरापुर से लेकर गोविंदपुर मोड़ तक के बीच में जरूरतमंद बस्तियों में बांटे गए. मौके पर उपस्थित आईएसएम के डीन प्रोफेसर धीरज कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि रोजाना बनने वाले खाने का मीनू प्रत्येक दिन अलग-अलग रहेगा, साथ ही उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर अधिक मात्रा में खाने के पैकेट तैयार किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- सीएम ने की अपील: वायरस धर्म, समुदाय, जाति और नस्ल नहीं पहचानता, एक दूसरे का बनें सहारा
बता दें कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा की गई है, जिससे शहर के कई इलाकों में लोगों को भोजन सहित कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में प्रशासन सहित कई सामाजिक संगठन समाज के जरूरतमंद लोग के बीच सुविधा मुहैया कराने में जुटे हुए हैं. आईएसएम भी इस सामाजिक कार्य में अपनी सहभागिता निभा रहा है.