धनबादः कतरास की बेटी कोमल ने धनसार थाना क्षेत्र के महावीर नगर भुदा स्थित ससुराल में आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या के आरोपी पति और सास को पुलिस ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी कोमल के पति आलोक कुमार और सास मंजू देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी को लेकर पिछले सात दिनों से झारखंड के साथ साथ बिहार और बंगाल में छापेमारी की जा रही थी. इस दौरान कुछ सुराग मिला और गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया हैं.
यह भी पढ़ेंः सुसाइड से पहले वीडियो बना कोमल ने किया वायरल, कहा- सॉरी पापा आपकी बात नहीं मानी और सुनी
कोमल के पिता उमेश प्रसाद ने कोमल के पति आलोक कुमार प्रसाद, आलोक के मां, बहन और बहनोई के खिलाफ दहेज के लिए कोमल की हत्या करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी. घटना के बाद आलोक पूरे परिवार के साथ फरार था.
19 मई को मिला था शव
बता दें 19 मई की रात कोमल पटेल का शव महावीर नगर स्थित भुदा आलोक के घर में मिला था. कोमल ने सुसाइड करने से एक वीडियो बनाकर वायरल किया था, जिसमें पति और ससुराल वालों के ऊपर मौत की जिम्मेदार ठहराई थी.