धनबाद : जिले के एसएनएमएमसीएच में महंगे उपकरणों की चोरी की लगातार घटनाएं सामने आ रहीं हैं. अभ यहां के कर्मचारियों ने एक व्यक्ति को चोरी करते हुए पकड़ा है. इससे गुस्साए कर्मचारियों ने आरोपी को रस्सी से बांध दिया और मामले की सूचना प्रबंधन और पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
इसे भी पढ़ें- साहिबगंज के दो दिवसीय दौरे पर सीएम हेमंत सोरेन, आज जनता की सुनेंगे शिकायत
कई बार दर्ज कराई गई थी शिकायत
SNMMCH कैंपस में ग्रिल काटकर महंगे समानों की चोरी करने के आरोपी युवक की पहचान इम्तियाज अंसारी के रूप में की गई है. आरोपी केंदुआडीह का निवासी है. घटनाक्रम के मुताबिक एसएनएमएमसीएच कैंपस से ऑक्सीजन पाइप लाइन के मैटेरियल की लगातार चोरी हो रही थी. कैंपस के ही एक रूम को गोदाम बना कर सारे सामान उसमें रखे गए थे. जिस कमरे के ग्रिल और लॉक को तोड़कर महंगे उपकरणों और अन्य सामानों को चोर लगातार चुरा रहे थे. संवेदक एजेंसी मेसर्स पुष्पा सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी ने इस संबंध में थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी. अब आरोपी को पकड़ा गया है.