धनबादः वेब सीरीज आश्रम के ट्रेलर चलने के साथ ही इसका विरोध शुरू हो गया है. हिन्दू धर्म को ठेस पहुंचाने वाली सीरीज बतायी है. इसको लेकर हिन्दू जन जागृति समिति ने अपना विरोध जताया है. हिन्दू आस्था को ठेस पहुंचाने हिन्दू आस्था को बदनाम करने वाला बता रहा है. बाघमारा के कतरास थाना में इसे लेकर ऑनलाइन शिकायत दीपक केसरी ने दर्ज कराई.
दीपक केसरी का कहना है कि आश्रम शब्द हिन्दू धर्म के लिये एक पवित्र शब्द है.आश्रम में लोग ज्ञान लेने प्राचीन काल मे जाया करते थे. आश्रम में ईश्वर भक्ति के लिये लोग जाते थे, लेकिन प्रकाश झा प्रोस्क्सन में बनी वेब सीरीज में आश्रम शब्द को बदनाम किया गया है. अश्लीलता को दर्शाया गया है. वेब के ट्रेलर में जिस तरह से हिन्दू धर्म के पवित्र शब्द आश्रम को दिखाया गया है वह कहीं से भी उचित नहीं है. यह सभी हिन्दुओं का अपमान है. ऐसे अपमान को बिल्कुल बर्दाश्त नही करेंगे.
यह भी पढ़ेंः रांचीः पूर्ण बंदी के वक्त का फिक्स इलेक्ट्रिसिटी चार्ज माफ करने की उठी मांग, 4 सितंबर को फिर होगा मंथन
कतरास निवासी द्वारा ऑनलाइन शिकायत के आलोक में कतरास पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज नहीं किया. कतरास थाना प्रभारी रासबिहारी राम ने कहा कि ऑनलाइन शिकायत की जानकारी नहीं है. शिकायत आने पर जांच कर मामला दर्ज किया जायेगा.