धनबाद: जिले के निरसा विधानसभा के भाल पहाड़ी में सोमवार को जेएमएम ने एक जनसभा का आयोजन किया. जिसमें जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने शिरकत की. सभास्थल पर हेमंत सोरेन के पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
जनसभा को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन ने राज्य और केंद्र सरकार की जमकर आलोचना की साथ ही सवालों की झड़ी लगा दी. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में राज्य की स्थिति बद से बदतर हो गई है. उन्होंने झारखंड में सामूहिक दुष्कर्म और सेविका, सहायिका पर लाठीचार्ज के मामले को लेकर भी रघुवर सरकार को घेरा.
इसे भी पढ़ें:- देवघरः विस चुनाव को लेकर तैयारी अंतिम चरण में, 100 माइक्रो ऑब्जर्वर को दी गई ट्रेनिंग
हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में अगर हमारी सरकार बनती है, तो राज्य उन्नति की ओर जाएगा. वहीं उन्होंने आजसू को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि भाजपा और आजसू दोनों में गाय-बछड़े का संबंध है, अभी बछड़े चरने गए हैं, जिसकी लगाम सूबे के मुखिया रघुवर दास और केंद्र में बैठे अमित शाह के पास है. उन्होंने कहा कि 23 दिसंबर को चुनाव के परिणाम के बाद बछड़ा फिर से घर वापसी कर लेगा.
2014 के विधानसभा चुनव में निरसा विधानसभा से झामुमो के प्रत्याशी अशोक मंडल ने कड़ी टक्कर दी थी, जिसमें उन्हें 43, 628 मत वोट मिले थे. तब कांग्रेस ने भी अपना प्रत्याशी उतारा था, लेकिन इस बार गठबंधन होने के कारण कांग्रेस, राजद ने अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है, जिसका लाभ अशोक मंडल को मिल सकता है.