धनबाद: पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के विरुद्ध धनबाद की अदालत में मंगलवार को मुकदमा किया गया था. जिसपर आज सुनवाई हुई और कोर्ट ने आवेदन को स्वीकार कर लिया है. फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट की अदालत में मुकदमे की सुनवाई होगी. वहीं, फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ भी मुकदमा दायर किया गया था, जिसे भी सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- सलमान खुर्शीद, पी चिदंबरम और दिग्विजय सिंह के खिलाफ धनबाद कोर्ट में केस दर्ज, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप
कांग्रेस नेताओं पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है. झरिया निवासी अधिवक्ता एसपी सिंह ने मुकदमा दायर करते हुए आरोपियों के खिलाफ सम्मन जारी करने का निवेदन अदालत से किया था.
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में शिकायतवाद
धनबाद के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में दायर शिकायतवाद के मुताबिक 11 नवंबर 2021 को पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद द्वारा लिखी गई किताब 'सनराइज ओवर अयोध्या' का विमोचन पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने किया था. अधिवक्ता ने आरोप लगाया है कि उपरोक्त किताब के अध्याय, 'सेफ्रान स्काई' के पेज नंबर 113 में धार्मिक विद्वेष फैलाने की मंशा से सलमान खुर्शीद ने लिखा है कि 'साधु संत जिस सनातन धर्म और क्लासिकल हिंदुत्व को जानते हैं, उसे किनारे करके ऐसे वर्जन को आगे बढ़ाया जा रहा है, जो हर पैमाने पर आईएसआईएस और बोकोहरम जैसे इस्लामी जेहादी संगठनों के राजनीतिक रूप जैसा है'. अधिवक्ता का आरोप है कि ऐसा जानबूझकर किया गया है. वहीं इस मामले में धनबाद कोर्ट ने अगली सुनवाई 7 दिसंबर को मुकर्रर की है.
ये भी पढ़ें- Kangana Ranaut: धनबाद कोर्ट में कंगना रनौत के खिलाफ राष्ट्रद्रोह के तहत शिकायतवाद दायर
वहीं, एक दूसरे मामले में फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ भी सदर थाना क्षेत्र के पांडरपाला निवासी सामाजिक कार्यकर्ता इजहार अहमद उर्फ बिहारी ने भी कंगना के खिलाफ मुकदमा दायर किया था. जिसे भी अदालत ने सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है. इस मामले में अदालत ने अगली तारीख 16 दिसंबर तय की है.