रांची: विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद के लेक्चरर-प्रोफेसर की प्रोन्नति का रास्ता अब लगभग साफ हो गया है. प्रोन्नति की मांग को लेकर दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने मामले में सभी पक्षों को सुनने के बाद याचिकाकर्ता को फ्रेश आवेदन विश्वविद्यालय प्रशासन को देने को कहा है. विश्वविद्यालय प्रशासन को उस पर शीघ्र निर्णय लेने का आदेश दिया है. अदालत ने याचिका को निष्पादित कर दिया है.
लोक सेवा आयोग की ओर से बताया गया कि जब तक विश्वविद्यालय झारखंड लोक सेवा आयोग को अनुमोदन नहीं भेजता है, तब तक आयोग कोई कार्रवाई नहीं कर सकता है. अदालत ने मामले में सभी पक्षों को सुनने के बाद याचिकाकर्ता को फ्रेश आवेदन विश्वविद्यालय के प्रशासन के पास देने को कहा. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन को आवेदन पर शीघ्र निर्णय लेने का आदेश देते हुए याचिका निष्पादित कर दिया है.
इसे भी पढे़ं:- लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई कल, चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी मामले में दायर है याचिका
याचिकाकर्ता विजय प्रकाश और अन्य ने प्रोन्नति की मांग को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. उसी याचिका पर सुनवाई के दौरान अदालत ने विश्वविद्यालय को शीघ्र निर्णय लेने का आदेश देते हुए याचिका को निष्पादित कर दिया है.