ETV Bharat / state

धनबाद सदर अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों ने किया धरना-प्रदर्शन, रखी कई मांग - धनबाग सदर अस्पताल

धनबाग सदर अस्पताल में स्वैब कलेक्शन कर रहे दो लैब टेक्नीशियन कोरोना संक्रमित पाए गए, जिसके बाद धनबाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वैब कलेक्शन का कार्य उन मरीजों की ओर से नहीं किए जाने की बात कही गई थी, जिसे लेकर स्वास्थ्य कर्मियों ने सिविल सर्जन कार्यालय समक्ष धरना प्रदर्शन किया.

स्वास्थ्य कर्मियों ने धनबाग सदर अस्पताल में किया धरना-प्रदर्शन
Health workers protested in Dhanbad sadar hospital
author img

By

Published : May 27, 2020, 6:35 PM IST

Updated : May 27, 2020, 7:23 PM IST

धनबाद: कोयलांचल के सदर अस्पताल में कार्यरत दो लैब टेक्नीशियन मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. स्वास्थ्य कर्मियों ने सुविधाओं के अभाव और सुरक्षा को लेकर बुधवार को सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और कई प्रकार की मांग की.

देखें पूरी खबर

जान के साथ खिलवाड़

धनबाग सदर अस्पताल में स्वाब कलेक्शन कर रहे दो लैब टेक्नीशियन मंगलवार को कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद धनबाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वाब कलेक्शन का कार्य उन मरीजों की ओर से नहीं किए जाने की बात कही गई थी. जिसे लेकर स्वास्थ्य कर्मियों में ज्यादा उबाल है. सदर अस्पताल में कार्यरत कर्मियों का कहना है कि उन्हें यहां पर रहने की भी कोई व्यवस्था नहीं दी गई है, जिसके कारण वो प्रत्येक दिन घर जा रहे हैं और अपने घर वालों की जान के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-उत्कृष्ट सेवा देने के लिए हजारीबाग का निजी अस्पताल झारखंड में हुआ टॉप, देश में मिला 10वां स्थान

मानने को तैयार नहीं स्वास्थ्यकर्मी

स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि जब तक उनके सभी साथियों की स्वाब जांच, बीमा और रहने की व्यवस्था नहीं की जाती, वो कार्य नहीं करेंगे. इन सभी मांगों को लेकर बुधवार को सिविल सर्जन कार्यालय में सभी सदर में कार्यरत कर्मचारी धरना पर बैठ गए. धनबाद सिविल सर्जन गोपाल दास की ओर से उन्हें काफी समझाया गया. इसके बावजूद वो मानने को तैयार नहीं हुए.

सभी मांग पूरी करने का आश्वासन

मामले की सूचना पर धनबाद उपायुक्त अमित कुमार और एसएसपी अखिलेश बी वारियर सदर अस्पताल पहुंचे और सभी कर्मचारियों के स्वाब कलेक्शन की बात कही. उन्होंने कहा कि जो कुछ भी मांगें इनकी है वह सभी मांग पूरी की जाएगी. उपायुक्त के हस्तक्षेप के बाद सभी कर्मचारी फिर अपने-अपने काम पर वापस लौट गए. इस बीच काफी देर तक सदर अस्पताल में स्वाब कलेक्शन का कार्य रुका रहा, लेकिन उपायुक्त के समझाने के बाद स्वाब कलेक्शन शुरू हो गया.

धनबाद: कोयलांचल के सदर अस्पताल में कार्यरत दो लैब टेक्नीशियन मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. स्वास्थ्य कर्मियों ने सुविधाओं के अभाव और सुरक्षा को लेकर बुधवार को सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और कई प्रकार की मांग की.

देखें पूरी खबर

जान के साथ खिलवाड़

धनबाग सदर अस्पताल में स्वाब कलेक्शन कर रहे दो लैब टेक्नीशियन मंगलवार को कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद धनबाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वाब कलेक्शन का कार्य उन मरीजों की ओर से नहीं किए जाने की बात कही गई थी. जिसे लेकर स्वास्थ्य कर्मियों में ज्यादा उबाल है. सदर अस्पताल में कार्यरत कर्मियों का कहना है कि उन्हें यहां पर रहने की भी कोई व्यवस्था नहीं दी गई है, जिसके कारण वो प्रत्येक दिन घर जा रहे हैं और अपने घर वालों की जान के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-उत्कृष्ट सेवा देने के लिए हजारीबाग का निजी अस्पताल झारखंड में हुआ टॉप, देश में मिला 10वां स्थान

मानने को तैयार नहीं स्वास्थ्यकर्मी

स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि जब तक उनके सभी साथियों की स्वाब जांच, बीमा और रहने की व्यवस्था नहीं की जाती, वो कार्य नहीं करेंगे. इन सभी मांगों को लेकर बुधवार को सिविल सर्जन कार्यालय में सभी सदर में कार्यरत कर्मचारी धरना पर बैठ गए. धनबाद सिविल सर्जन गोपाल दास की ओर से उन्हें काफी समझाया गया. इसके बावजूद वो मानने को तैयार नहीं हुए.

सभी मांग पूरी करने का आश्वासन

मामले की सूचना पर धनबाद उपायुक्त अमित कुमार और एसएसपी अखिलेश बी वारियर सदर अस्पताल पहुंचे और सभी कर्मचारियों के स्वाब कलेक्शन की बात कही. उन्होंने कहा कि जो कुछ भी मांगें इनकी है वह सभी मांग पूरी की जाएगी. उपायुक्त के हस्तक्षेप के बाद सभी कर्मचारी फिर अपने-अपने काम पर वापस लौट गए. इस बीच काफी देर तक सदर अस्पताल में स्वाब कलेक्शन का कार्य रुका रहा, लेकिन उपायुक्त के समझाने के बाद स्वाब कलेक्शन शुरू हो गया.

Last Updated : May 27, 2020, 7:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.