ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री की ऑनलाइन समीक्षा, अधिकारियों को तीसरी लहर की तैयारी के निर्देश

धनबाद में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रविवार को धनबाद में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति की ऑनलाइन समीक्षा की. इस मौके पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने उपायुक्त उमा शंकर सिंह को जिले में संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए और स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के लिए शुभकामनाएं और बधाई दी.

Minister's online review
मंत्री की ऑनलाइन समीक्षा
author img

By

Published : May 16, 2021, 11:10 PM IST

धनबाद: रविवार को जिले में कोरोना संक्रमण के खिलाफ चल रहे अभियान की स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ऑनलाइन समीक्षा की है. इस दौरान मंत्री ने कहा की कोरोना वायरस की पहली और दूसरी लहर के बाद अब तीसरी लहर की तैयारी करने की जरूरत है. उन्होंने कहा तीसरी लहर में बच्चों पर प्रभाव पड़ने की आशंका है जिसके लिए अभी से चिंतन मनन करने की आवश्यकता है. स्वास्थ्य मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में पांव पसार रहे कोरोनावायरस पर लगाम लगाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने और टीकाकरण का प्रतिशत बढ़ाकर संक्रमण की चेन तोड़ने पर जोर दिया, उन्होंने कहा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के हाट बाजार में गोल घेरा बनाकर लोगों के बीच 2 गज की दूरी का पालन करना अनिवार्य है. इसके साथ ही बन्ना गुप्ता ने डीसी की प्रशंसा भी की और कहा संबल साथी कैंपेन से 150 प्रभावित परिवारों को आवश्यक वस्तुएं प्रदान करने, मृतक के आश्रितों को स्वरोजगार से जोड़ने की योजना, और मरीज के इलाज से लेकर उनके अंतिम संस्कार तक की व्यवस्था करना ये दर्शाता है कि वे मरीजों के लिए गहरी चिंता रखते हैं.

दवा दुकानदार डिस्प्ले करेंगे स्टॉक और रेट
स्वास्थ्य मंत्री ने समीक्षा बैठक में कई आदेश भी दिए जिसमें दवा दुकानदार को दुकान में बिकने वाले ऑक्सीमीटर, मास्क, सैनिटाइजर, स्टीम इन्हेलर, और कोविड के लिए आवश्यक दवाइयां की सूची बनाकर दुकान के सामने उसका स्टॉक और रेट डिस्प्ले करने का निर्देश शामिल है. इसके अलावे मंत्री ने ड्रग इंस्पेक्टर को विभिन्न दुकानों में जाकर इसका औचक निरीक्षण करने और दावाओं की कालाबाजार को रोकने का भी निर्देश दिया
रेमडेसीविर इंजेक्शन का डाटा होगा कलेक्ट

मंत्री बन्ना गुप्ता ने कोरोना के गंभीर संक्रमित मरीजों के उपचार में दिए जा रहे रेमडेसीविर इंजेक्शन का डाटा प्रत्येक अस्पताल से लेने का निर्देश दिया, उन्होंने कहा मरीज का नाम, आधार नंबर, फोन नंबर, पूरा पता, कितने इंजेक्शन दिए गए हैं और कब-कब दिए हैं उसका पूरा डाटा एकत्र एकत्र किए जाए

निजी अस्पतालों को मंत्री की चेतावनी
मंत्री बन्ना गुप्ता ने कुछ निजी अस्पतालों द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों से सरकार द्वारा निर्धारित रेट से अधिक राशि वसूलने की शिकायतों पर चेतावनी दी है. उन्होंने कहा निजी अस्पताल आपदा को कमाई का जरिया नहीं बनाएं. इसके साथ ही मंत्री ने कहा महामारी के दौर में राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन मरीज को उपचार प्रदान करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, ऐसे में मरीजों से अधिक राशि वसूलना कहीं से भी न्यायसंगत नहीं है.
मंत्री का ECL से सहयोग का अनुरोध

स्वास्थ्य मंत्री ने ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड से भी सहयोग करने की अपील की, उन्होंने कहा मेरे पास सूचना है कि ईसीएल के हॉस्पिटल खराब हालत में है. ऐसे में कंपनी कम से कम जंबो सिलेंडर, बी टाइप सिलेंडर, वेंटिलेटर आदि प्रदान कर सहयोगात्मक रवैया अपनाएं.

50 लाख वैक्सीन का दिया है ऑर्डर

मंत्री ने कहा कि कोरोनावायरस से बचाव तथा लोगों को सुरक्षा कवच उपलब्ध कराने के लिए 50 लाख वैक्सीन का आर्डर दिया गया है। वर्तमान में 2 लाख 34 हजार वैक्सीन राज्य में उपलब्ध है. उन्होंने वैक्सीनेशन में किसी तरह की कमी नहीं आने देने का आश्वासन दिया, बन्ना गुप्ता ने गिरिडीह एवं बोकारो में कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी की मदद से आईसीयू बेड बढ़ाने का भी आश्वासन दिया.

टीकाकरण से 18 प्लस के युवा उत्साहित

18 वर्ष से अधिक उम्र के लिए शुरू किए गए टीकाकरण अभियान पर उन्होंने कहा कि इससे 18 प्लस के युवा अति उत्साहित है। प्रतिदिन कोविन एप पर बड़ी संख्या में युवा वैक्सीन लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करते हैं. वैक्सीन सेंटर में आने वालों के लिए पानी, बैठने की व्यवस्था, धूप से बचने के लिए शामियाना तथा 30 मिनट बैठने के लिए ऑब्जर्वेशन रूम बनाना सभी टीकाकरण केंद्रों में सुनिश्चित किया गया है.

कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट

मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि कोरोनावायरस की दूसरी लहर में मरीजों को ऑक्सीजन की अत्यंत आवश्यकता रही है. इसलिए तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए सभी सरकारी एवं निजी अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाना अनिवार्य किया गया है. इसके साथ ही मंत्री ने कहा मरीजों की सुरक्षा के लिए अस्पतालों में अग्निशमन यंत्र, मैनीफोल्ड की निगरानी, एक से अधिक फ्लोर वाले अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई में किसी प्रकार का उतार-चढ़ाव न हो इसके लिए सतत निगरानी करना भी आवश्यक है.

धनबाद: रविवार को जिले में कोरोना संक्रमण के खिलाफ चल रहे अभियान की स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ऑनलाइन समीक्षा की है. इस दौरान मंत्री ने कहा की कोरोना वायरस की पहली और दूसरी लहर के बाद अब तीसरी लहर की तैयारी करने की जरूरत है. उन्होंने कहा तीसरी लहर में बच्चों पर प्रभाव पड़ने की आशंका है जिसके लिए अभी से चिंतन मनन करने की आवश्यकता है. स्वास्थ्य मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में पांव पसार रहे कोरोनावायरस पर लगाम लगाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने और टीकाकरण का प्रतिशत बढ़ाकर संक्रमण की चेन तोड़ने पर जोर दिया, उन्होंने कहा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के हाट बाजार में गोल घेरा बनाकर लोगों के बीच 2 गज की दूरी का पालन करना अनिवार्य है. इसके साथ ही बन्ना गुप्ता ने डीसी की प्रशंसा भी की और कहा संबल साथी कैंपेन से 150 प्रभावित परिवारों को आवश्यक वस्तुएं प्रदान करने, मृतक के आश्रितों को स्वरोजगार से जोड़ने की योजना, और मरीज के इलाज से लेकर उनके अंतिम संस्कार तक की व्यवस्था करना ये दर्शाता है कि वे मरीजों के लिए गहरी चिंता रखते हैं.

दवा दुकानदार डिस्प्ले करेंगे स्टॉक और रेट
स्वास्थ्य मंत्री ने समीक्षा बैठक में कई आदेश भी दिए जिसमें दवा दुकानदार को दुकान में बिकने वाले ऑक्सीमीटर, मास्क, सैनिटाइजर, स्टीम इन्हेलर, और कोविड के लिए आवश्यक दवाइयां की सूची बनाकर दुकान के सामने उसका स्टॉक और रेट डिस्प्ले करने का निर्देश शामिल है. इसके अलावे मंत्री ने ड्रग इंस्पेक्टर को विभिन्न दुकानों में जाकर इसका औचक निरीक्षण करने और दावाओं की कालाबाजार को रोकने का भी निर्देश दिया
रेमडेसीविर इंजेक्शन का डाटा होगा कलेक्ट

मंत्री बन्ना गुप्ता ने कोरोना के गंभीर संक्रमित मरीजों के उपचार में दिए जा रहे रेमडेसीविर इंजेक्शन का डाटा प्रत्येक अस्पताल से लेने का निर्देश दिया, उन्होंने कहा मरीज का नाम, आधार नंबर, फोन नंबर, पूरा पता, कितने इंजेक्शन दिए गए हैं और कब-कब दिए हैं उसका पूरा डाटा एकत्र एकत्र किए जाए

निजी अस्पतालों को मंत्री की चेतावनी
मंत्री बन्ना गुप्ता ने कुछ निजी अस्पतालों द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों से सरकार द्वारा निर्धारित रेट से अधिक राशि वसूलने की शिकायतों पर चेतावनी दी है. उन्होंने कहा निजी अस्पताल आपदा को कमाई का जरिया नहीं बनाएं. इसके साथ ही मंत्री ने कहा महामारी के दौर में राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन मरीज को उपचार प्रदान करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, ऐसे में मरीजों से अधिक राशि वसूलना कहीं से भी न्यायसंगत नहीं है.
मंत्री का ECL से सहयोग का अनुरोध

स्वास्थ्य मंत्री ने ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड से भी सहयोग करने की अपील की, उन्होंने कहा मेरे पास सूचना है कि ईसीएल के हॉस्पिटल खराब हालत में है. ऐसे में कंपनी कम से कम जंबो सिलेंडर, बी टाइप सिलेंडर, वेंटिलेटर आदि प्रदान कर सहयोगात्मक रवैया अपनाएं.

50 लाख वैक्सीन का दिया है ऑर्डर

मंत्री ने कहा कि कोरोनावायरस से बचाव तथा लोगों को सुरक्षा कवच उपलब्ध कराने के लिए 50 लाख वैक्सीन का आर्डर दिया गया है। वर्तमान में 2 लाख 34 हजार वैक्सीन राज्य में उपलब्ध है. उन्होंने वैक्सीनेशन में किसी तरह की कमी नहीं आने देने का आश्वासन दिया, बन्ना गुप्ता ने गिरिडीह एवं बोकारो में कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी की मदद से आईसीयू बेड बढ़ाने का भी आश्वासन दिया.

टीकाकरण से 18 प्लस के युवा उत्साहित

18 वर्ष से अधिक उम्र के लिए शुरू किए गए टीकाकरण अभियान पर उन्होंने कहा कि इससे 18 प्लस के युवा अति उत्साहित है। प्रतिदिन कोविन एप पर बड़ी संख्या में युवा वैक्सीन लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करते हैं. वैक्सीन सेंटर में आने वालों के लिए पानी, बैठने की व्यवस्था, धूप से बचने के लिए शामियाना तथा 30 मिनट बैठने के लिए ऑब्जर्वेशन रूम बनाना सभी टीकाकरण केंद्रों में सुनिश्चित किया गया है.

कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट

मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि कोरोनावायरस की दूसरी लहर में मरीजों को ऑक्सीजन की अत्यंत आवश्यकता रही है. इसलिए तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए सभी सरकारी एवं निजी अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाना अनिवार्य किया गया है. इसके साथ ही मंत्री ने कहा मरीजों की सुरक्षा के लिए अस्पतालों में अग्निशमन यंत्र, मैनीफोल्ड की निगरानी, एक से अधिक फ्लोर वाले अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई में किसी प्रकार का उतार-चढ़ाव न हो इसके लिए सतत निगरानी करना भी आवश्यक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.