धनबाद: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में डाबर कंपनी के गोदाम से भारी मात्रा में च्यवनप्राश, हाजमोला समेत अन्य सामाग्री लोड कर एक ट्रक गुवाहाटी के लिए रवाना हुआ था. लेकिन बीच रास्ते से ही ट्रक गायब हो गया.
यह भी पढ़ें: बंधुआ मजदूर की बेड़ी तोड़ने में लग गए 35 साल, सीएम की पहल पर फुचा को मिली आजाद जिंदगी
कॉल डिटेल के आधार पर धनबाद पहुंची हरियाणा पुलिस
कंपनी के पदाधिकारियों द्वारा मामले की सूचना हरियाणा पुलिस को दी गई. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद हरियाणा पुलिस ने जांच शुरू की. जांच के दौरान ड्राइवर की कॉल डिटेल्स के आधार पर हरियाणा पुलिस धनबाद पहुंची. कतरास थाना पुलिस की सहयोग से हरियाणा पुलिस ने श्यामडीह स्थित गोपालपुर बस्ती के सफीक उर्फ गुड्डू के आवास पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान चोरी हुआ कंपनी का उत्पाद पुलिस ने बरामद कर लिया है.
ड्राइवर ने धनबाद में बेच दिया सारा माल
हरियाणा कुरुक्षेत्र थाना के पुलिस अधिकारी बलबीर सिंह ने बताया कि ट्रक में फर्जी नंबर लगाकर डाबर के गोदाम से गुवाहाटी जाने लिए सामग्री लोड की गई थी. लेकिन गुवाहाटी न ले जाकर ड्राइवर ने सभी उत्पाद यहां बेच दिया. च्यवनप्राश, हाजमोला समेत अन्य उत्पादों की पेटियां यहां से बरामद की गई. ट्रांसपोर्ट के माध्यम से गाड़ी लोड की गई थी. हालांकि, हरियाणा के पुलिस अधिकारी ने अभी तक किसी की गिरफ्तारी होने की बात से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच अभी भी जारी है. चोरी की वारदात में शामिल लोगों की तलाश की जा रही है.