धनबाद: सिंदरी हर्ल कंपनी में नियोजन की मांग (Demand for Employment in Hurl) को लेकर घटवार आदिवासी महासभा ने जिले के रणधीर वर्मा चौक पर अर्धनग्न प्रदर्शन किया. आदिवासी घटवार महासभा ने लेबर सुपरिटेंडेंट प्रवीण कुमार और लेबर इंफॉर्मेशन ऑफिसर हरेंद्र सिंह के ऊपर निजी लाभ के तहत बाहरी लोगों को कंपनी में नियोजन देने का आरोप लगाया है. प्रदर्शन के दौरान स्थानीय युवकों को नियोजन देने की मांग रखी गई. मांग पूरी नहीं होने पर 25 मार्च को उप मुख्य केंद्र श्रम आयुक्त के समक्ष अर्धनग्न प्रदर्शन किया जाएगा और 28 मार्च को भूखहड़ताल करने की चेतावनी भी दी गई.
इसे भी पढे : धनबाद में रन फॉर खतियान, जगह-जगह पुलिस से हुई बहस
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे घटवार आदिवासी महासभा के बबलू महतो ने बताया कि पिछले दिनों हर्ल कंपनी, श्रम अधिकारी और स्थानीय बेरोजगार युवकों के बीच एक वार्ता हुई थी. जिसमें 35 स्थानीय युवकों को रोजगार देने का निर्णय लिया गया था. निर्णय के तहत 20 युवकों को नियोजन दिया गया. वहीं 15 युवकों के नियोजन प्रक्रिया के लिए गंभीरता नहीं दिखाई गई. स्थानीय युवकों की जगह बाहरी मजदूरों का नियोजन किया जा रहा है. स्थानीय युवकों ने नियोजन के लिए कई बार हर्ल कंपनी और श्रम अधिकारी से चर्चा भी की गई और नियोजन की प्रक्रिया में तेजी लाने की मांग भी हुई. इसके बावजूद ना तो कंपनी ने ध्यान दिया और ना ही श्रम अधिकारी.
बबलू महतो ने कहा कि लेबर सुपरिटेंडेंट प्रवीण कुमार और लेबर इंर्फोमेशन ऑफिसर हरेंद्र सिंह ने निजी लाभ के लिए कंपनी में बाहरी मजदूरों को नियोजन दिला दिया और स्थानीय युवकों की मांग को अनसुना कर दिया. उन्होंने कहा कि श्रम अधिकारियों की मनमानी नहीं चलने देंगे.