ETV Bharat / state

पटना साहिब की यात्रा के लिए रवाना हुआ सिख समुदाय का जत्था, विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने उपलब्ध कराई बस

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 14, 2024, 1:17 PM IST

Updated : Jan 14, 2024, 1:25 PM IST

Group of Sikh community धनबाद से सिख समुदाय का एक जत्था पटना साहिब के लिए रवाना हुआ. वो गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर आयोजित प्रकाश पर्व में शामिल होंगे. विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने उन्हें रवाना किया.

group of Sikh community from Dhanbad left for Patna Sahib to participate in Prakash Parv
group of Sikh community from Dhanbad left for Patna Sahib to participate in Prakash Parv
जानकारी देते संवाददाता नरेंद्र निषाद

धनबादः सिख समुदाय का एक जत्था पटना के लिए रवाना हुआ. गुरु गोविंद सिंह की जयंती के अवसर उनके जन्म स्थान पटना साहिब में हर साल 14 से 18 जनवरी तक प्रकाश पर्व मनाया जाता है. इस साल भी पटना में प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है. जिले के सिंदरी के सिख समुदाय के लोगों ने पटना साहिब की यात्रा के लिए सरकार से बस की मांग की थी, लेकिन इनकी मांग कम समय में की गई थी. जिसके बाद सरकार की ओर से पहल करने में थोड़ी कठिनाई हुई. जिसके बाद झरिया से कांग्रेस विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के द्वारा सिख समुदाय के लोगों को अपने स्तर से बस उपलब्ध कराया गया है.

विधायक के द्वारा बस उपलब्ध कराए जाने पर सिख समुदाय ने उन्हें धन्यवाद दिया है. साथ ही कहा कि अगली बार फिर से विधायक चुनकर लोगों की सेवा कर सके. इसके लिए गुरु गोविंद सिंह से पटना साहिब में कामना भी करेंगे. जिले के सरायढेला स्थित विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के आवास से बस को रवाना किया गया. पूर्णिमा नीरज सिंह ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया. इसके पहले सिख समुदाय के लोगों ने उनके आवास पर उनसे मुलाकात कर उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.

इस दौरान विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि सिख समुदाय के लोगों के द्वारा यात्रा के लिए सरकार से साधन की मांग की गई थी, लेकिन काफी कम समय था. सरकारी प्रोसेस में थोड़ा समय लगता है. इसलिए अपने स्तर से इन्हें बस मुहैया कराई गई. उन्होंने कहा मैं इस कार्य के लिए अपने आप को सौभाग्यशाली मानती हूं. आज मुझे काफी खुशी मिल रही है. वहीं सिख समुदाय में इसे लिए विधायक के प्रति काफी सम्मान देखने को मिला. यात्रा के लिए निकली गुरप्रीत कौर ने कहा कि सिख समुदाय विधायक के इस कार्य के लिए शुक्रगुजार है. पटना पहुंचकर हम सभी प्रार्थना करेंगे कि वह इस बार फिर से विधायक चुनी जाए, ताकि लोगों की सेवा कर सके.

ये भी पढ़ेंः

प्रकाश पर्व के अवसर पर हजारीबाग में निकाली गई कीर्तनमयी शोभा यात्रा, दिखाये आकर्षक करतब

जानकारी देते संवाददाता नरेंद्र निषाद

धनबादः सिख समुदाय का एक जत्था पटना के लिए रवाना हुआ. गुरु गोविंद सिंह की जयंती के अवसर उनके जन्म स्थान पटना साहिब में हर साल 14 से 18 जनवरी तक प्रकाश पर्व मनाया जाता है. इस साल भी पटना में प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है. जिले के सिंदरी के सिख समुदाय के लोगों ने पटना साहिब की यात्रा के लिए सरकार से बस की मांग की थी, लेकिन इनकी मांग कम समय में की गई थी. जिसके बाद सरकार की ओर से पहल करने में थोड़ी कठिनाई हुई. जिसके बाद झरिया से कांग्रेस विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के द्वारा सिख समुदाय के लोगों को अपने स्तर से बस उपलब्ध कराया गया है.

विधायक के द्वारा बस उपलब्ध कराए जाने पर सिख समुदाय ने उन्हें धन्यवाद दिया है. साथ ही कहा कि अगली बार फिर से विधायक चुनकर लोगों की सेवा कर सके. इसके लिए गुरु गोविंद सिंह से पटना साहिब में कामना भी करेंगे. जिले के सरायढेला स्थित विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के आवास से बस को रवाना किया गया. पूर्णिमा नीरज सिंह ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया. इसके पहले सिख समुदाय के लोगों ने उनके आवास पर उनसे मुलाकात कर उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.

इस दौरान विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि सिख समुदाय के लोगों के द्वारा यात्रा के लिए सरकार से साधन की मांग की गई थी, लेकिन काफी कम समय था. सरकारी प्रोसेस में थोड़ा समय लगता है. इसलिए अपने स्तर से इन्हें बस मुहैया कराई गई. उन्होंने कहा मैं इस कार्य के लिए अपने आप को सौभाग्यशाली मानती हूं. आज मुझे काफी खुशी मिल रही है. वहीं सिख समुदाय में इसे लिए विधायक के प्रति काफी सम्मान देखने को मिला. यात्रा के लिए निकली गुरप्रीत कौर ने कहा कि सिख समुदाय विधायक के इस कार्य के लिए शुक्रगुजार है. पटना पहुंचकर हम सभी प्रार्थना करेंगे कि वह इस बार फिर से विधायक चुनी जाए, ताकि लोगों की सेवा कर सके.

ये भी पढ़ेंः

प्रकाश पर्व के अवसर पर हजारीबाग में निकाली गई कीर्तनमयी शोभा यात्रा, दिखाये आकर्षक करतब

Last Updated : Jan 14, 2024, 1:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.