धनबादः झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन धनबाद पहुंचे. जिले के सर्किट हाउस में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके साथ ही जिले के डीसी और आला अधिकारियों के साथ मुलाकात की. राज्यपाल ने अधिकारियों द्वारा की जा रहे कार्यों की जानकारी ली. इस दौरान धनबाद डीसी संदीप सिंह, एससपी संजीव कुमार, एसपी रिष्मा रामेशन समेत अन्य अधिकारी सर्किट हाउस में मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें- Governor CP Radhakrishnan in Khunti: राज्यपाल का ग्रामीणों से संवाद, कहा- लगन हो तो मनुष्य अपने मुकाम को हासिल कर सकता है
मीडिया से बातचीत के दौरान राज्यपाल ने कहा कि उनके द्वारा झारखंड के 24 जिलों का दौरा किया जा रहा है, हर जिले में अधिकारियों से वह मिल रहे हैं, साथ ही उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली जा रही है. इसके साथ ही कार्यों को लेकर अधिकारी अपनी बात रख रहें हैं, अधिकारी बेहतर कार्य कर रहे हैं. राज्यपाल ने कहा कि 19 जिलों का दौरा पूरा हो चुका है. इन सभी जिलों के अधिकारियों से वह मुलाकात कर चुके हैं. इसी क्रम में राजभवन लौटने के दौरान धनबाद में अल्प विश्राम के लिए रुके हैं. अल्प विश्राम के दौरान जिले के डीसी व आला अधिकारियों के साथ उनके कार्यों की जानकारी ली है.
-
Today in Petarwar, Bokaro. pic.twitter.com/Q9LtKFEx8a
— CP Radhakrishnan (@CPRGuv) June 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Today in Petarwar, Bokaro. pic.twitter.com/Q9LtKFEx8a
— CP Radhakrishnan (@CPRGuv) June 22, 2023Today in Petarwar, Bokaro. pic.twitter.com/Q9LtKFEx8a
— CP Radhakrishnan (@CPRGuv) June 22, 2023
मीडिया के द्वारा यूनिवर्सिटी में नियुक्ति को लेकर सवाल किए राज्यपाल ने कहा कि इसके लिए वह सरकार से आग्रह करेंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड का गठन के बाद साल 2008 से यूनिवर्सिटी में नियुक्ति नहीं हुई है, नियुक्ति प्रक्रिया रुकी हुई है. उन्होंने कहा कि इसके लिए एक अलग से कमीशन बनाने की जरूरत है. झारखंड में यूनिवर्सिटी के नियुक्ति के लिए अलग से कमीशन बनने पर ही प्रक्रिया पूरी हो सकेगी. अलग से कमीशन बनाने के लिए उन्होंने सरकार से आग्रह करने की बात कही है.