ETV Bharat / state

छह साल की बच्ची की गला रेतकर हत्या, झाड़ी में मिला शव - धनबाद में हत्या की घटनाएं

धनबाद में छह साल की बच्ची की गला रेतकर हत्या का मामला सामने आया (Girl Murder Dhanbad) है. झाड़ी में उसका शव मिला. बच्ची के शव पर चोट के गहरे निशान हैं. वह सोमवार से लापता थी.

Girl Murder Dhanbad By Slitting throat
धनबाद में बच्ची की हत्या का मामला सामने आने के बाद लगी भीड़
author img

By

Published : Nov 1, 2022, 6:04 PM IST

धनबादः टुंडी थाना क्षेत्र के दक्षिणी टुंडी कदैया गांव में घर से महज कुछ दूरी पर मंगलवार को झाड़ियों में छह साल की बच्ची का शव मिला (Girl Murder Dhanbad). बच्ची सोमवार शाम से लापता थी. उसकी धारदार हथियार से गला काटकर हत्या की गई है. शव के हालात देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी दूसरे स्थान पर उसकी हत्या कर झाड़ियों में फेंका गया है. बच्ची के शरीर पर जख्म के गहरे निशान हैं.

ये भी पढ़ें-युवक का मंदिर के गुंबद पर चढ़कर हंगामा, डिमांड जानकर चौंक गए लोग


मिली जानकारी के अनुसार कदैया गांव के रहने वाले रंजीत तुरी की 6 साल की बच्ची सरस्वती कुमारी सोमवार शाम चार बजे घर से लापता थी. परिजनों ने देर रात तक बच्ची की खोजबीन की. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. मंगलवार सुबह बच्ची का शव घर से कुछ दूरी पर स्थित जंगल की झाड़ियों में पड़ा मिला. स्थानीय लोगों ने शव देखे जाने के बाद परिजनों को मामले की सूचना दी. परिजन पहुंचे तो शव देख चीत्कार करने लगे.


परिजन पहुंचे तो शव के हालात ऐसे थे जिससे प्रतीत होता है कि बच्ची से पहले मारपीट की गई है. फिर किसी धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी गई है. परिजनों का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. हत्या क्यों की गई और किसने की इसका उन्हें कोई अंदाजा नहीं था. इधर सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

बता दें कि टुंडी थाना क्षेत्र में पिछले डेढ़ महीने में हत्या की यह तीसरी घटना है. 9 अक्टूबर को पिपराटांड में सुशील मुर्मू नाम के युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई थी. टुंडी के लाहरबड़ी गांव में 20 वर्षीय प्रमिला कुमारी की भी हत्या का मामला सामने आया था. अब यह हत्या की तीसरी घटना है.

धनबादः टुंडी थाना क्षेत्र के दक्षिणी टुंडी कदैया गांव में घर से महज कुछ दूरी पर मंगलवार को झाड़ियों में छह साल की बच्ची का शव मिला (Girl Murder Dhanbad). बच्ची सोमवार शाम से लापता थी. उसकी धारदार हथियार से गला काटकर हत्या की गई है. शव के हालात देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी दूसरे स्थान पर उसकी हत्या कर झाड़ियों में फेंका गया है. बच्ची के शरीर पर जख्म के गहरे निशान हैं.

ये भी पढ़ें-युवक का मंदिर के गुंबद पर चढ़कर हंगामा, डिमांड जानकर चौंक गए लोग


मिली जानकारी के अनुसार कदैया गांव के रहने वाले रंजीत तुरी की 6 साल की बच्ची सरस्वती कुमारी सोमवार शाम चार बजे घर से लापता थी. परिजनों ने देर रात तक बच्ची की खोजबीन की. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. मंगलवार सुबह बच्ची का शव घर से कुछ दूरी पर स्थित जंगल की झाड़ियों में पड़ा मिला. स्थानीय लोगों ने शव देखे जाने के बाद परिजनों को मामले की सूचना दी. परिजन पहुंचे तो शव देख चीत्कार करने लगे.


परिजन पहुंचे तो शव के हालात ऐसे थे जिससे प्रतीत होता है कि बच्ची से पहले मारपीट की गई है. फिर किसी धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी गई है. परिजनों का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. हत्या क्यों की गई और किसने की इसका उन्हें कोई अंदाजा नहीं था. इधर सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

बता दें कि टुंडी थाना क्षेत्र में पिछले डेढ़ महीने में हत्या की यह तीसरी घटना है. 9 अक्टूबर को पिपराटांड में सुशील मुर्मू नाम के युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई थी. टुंडी के लाहरबड़ी गांव में 20 वर्षीय प्रमिला कुमारी की भी हत्या का मामला सामने आया था. अब यह हत्या की तीसरी घटना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.