धनबादः जिले में एक युवती के फांसी लगाने का मामला सामने आया है. बाघमारा के पुटकी थाना क्षेत्र के मुनीडीह ओपी अंतर्गत धोबन लाइन गद्दा आदिवासी टोला की रहने वाली सरस्वती कुमारी (22) पिता टोटा मुंडा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि विजय पासवान एव थाने को दी. मौके पर एएसआई नवल डांग, दुबराज महली, मो अख़्तर पहुंचे.
पूछताछ में प्रेम प्रसंग का मामला पता चला. वहीं मृतका की बहन लक्ष्मी कुमारी ने पुलिस के समक्ष बयान दिया कि पिछले चार वर्षों से उसकी बहन का बासु बाउरी (26) पिता दिनेश बाउरी निवासी मुनीडीह बस्ती से अफेयर चल रहा है.
लड़के ने वादा भी किया कि वह उसकी बहन से शादी करेगा, लेकिन सोमवार को उसकी बहन को पता चला कि उसके प्रेमी की गुरुवार को शादी है. इस सदमे को वह बर्दास्त नहीं कर पाई और अपने कमरे में दुपटे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
सुबह जब उसे उठाने के लिये उसके रूम में गई तो देखा कि उसने फांसी लगा ली है. पुलिस ने मृतका की बहन लक्ष्मी कुमारी के बयान पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंः बेटी को करता था परेशान, समझाने पर नहीं माना तो मां ने सरेआम कर दी मजनू की धुनाई
शव को कब्जे में लेकर कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया. वहीं मुनीडीह पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए मृतका के प्रेमी बासु बाउरी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पूछताछ में लड़के ने बताया कि हम दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे. पुलिस ने प्रेमी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है.