ETV Bharat / state

गैंग्स्टर प्रिंस खान के गुर्गे हथियार के साथ गिरफ्तार, टल गई बड़ी वारदात! - अमन सिंह गैंग

धनबाद पुलिस ने गैंग्स्टर प्रिंस खान और शूटर अमन सिंह गैंग के दो गुर्गों को भूली ओपी क्षेत्र से हथियार के साथ गिरफ्तार (Gangster Prince Khan henchmen arrested) किया है. धनबाद पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है. कहा जा रहा है कि इस गिरफ्तारी से धनबाद में एक बड़ी अनहोनी टल गई.

Prince Khan henchmen arrested
Prince Khan henchmen arrested
author img

By

Published : Sep 27, 2022, 6:28 PM IST

धनबाद: कोयलांचल धनबाद में चर्चित गैंग्स्टर प्रिंस खान और शूटर अमन सिंह गैंग के दो गुर्गे हथियार के साथ दबोच लिए गए हैं (Gangster Prince Khan henchmen arrested). धनबाद पुलिस ने उन्हें भूली ओपी क्षेत्र के पांडरपाला भरत चौक के पास से गिरफ्तार किया है. धनबाद पुलिस की मानें तो यह एक बड़ी कार्रवाई है.आशंका जताई जा रही है कि अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे.

इसे भी पढ़ें: मोस्ट वांटेड लवकुश का शूटर हंटरगंज से गिरफ्तार, कालू लामा हत्याकांड में थी तलाश

कैसे पकड़ाए अपराधी: बताया जा रहा है कि बीती रात भूली ओपी प्रभारी नंदू पाल को गुप्त सुचना मिली थी कि पांडरपाला भारत चौक के पास एक अपराधी अपराध करने की नीयत से खड़ा है. ओपी प्रभारी ने इसकी जानकारी अपने वरीय अधिकारियों को दी. जिसके बाद एक टीम का गठन कर पुलिस वहां पहुंची और जामाडोबा काली मेला के रहने वाले जियाउद्दीन अंसारी को एक पिस्टल और चार गोली के साथ धर दबोचा. जानकारी के अनुसार जियाउद्दीन यह पिस्टल और गोली वासेपुर के रहने वाले प्रिंस खान गैंग के लिए काम करने वाले अरशद को सप्लाई करने आया था. जियाउद्दीन के पकड़ाने के बाद पुलिस फिर घात लगाए रही, फिर जैसे ही अरशद वहां पिस्टल लेने पहंचा तो पुलिस ने घेराबंदी कर उसे भी जकड़ लिया.

जांच में जुटी पुलिस: जियाउद्दीन एलएनटी कंपनी में पाइप का काम करता है. धनबाद पुलिस के अनुसार यह हथियार वह अमन सिंह गैंग के सक्रिय सदस्य दीवान सेनगुप्ता उर्फ धीमान से लेकर 25 हजार में अरशद को बेचने आया था. दोनों पकड़े गए अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है. इस मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. भूली ओपी और बैंक मोड़ थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

धनबाद: कोयलांचल धनबाद में चर्चित गैंग्स्टर प्रिंस खान और शूटर अमन सिंह गैंग के दो गुर्गे हथियार के साथ दबोच लिए गए हैं (Gangster Prince Khan henchmen arrested). धनबाद पुलिस ने उन्हें भूली ओपी क्षेत्र के पांडरपाला भरत चौक के पास से गिरफ्तार किया है. धनबाद पुलिस की मानें तो यह एक बड़ी कार्रवाई है.आशंका जताई जा रही है कि अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे.

इसे भी पढ़ें: मोस्ट वांटेड लवकुश का शूटर हंटरगंज से गिरफ्तार, कालू लामा हत्याकांड में थी तलाश

कैसे पकड़ाए अपराधी: बताया जा रहा है कि बीती रात भूली ओपी प्रभारी नंदू पाल को गुप्त सुचना मिली थी कि पांडरपाला भारत चौक के पास एक अपराधी अपराध करने की नीयत से खड़ा है. ओपी प्रभारी ने इसकी जानकारी अपने वरीय अधिकारियों को दी. जिसके बाद एक टीम का गठन कर पुलिस वहां पहुंची और जामाडोबा काली मेला के रहने वाले जियाउद्दीन अंसारी को एक पिस्टल और चार गोली के साथ धर दबोचा. जानकारी के अनुसार जियाउद्दीन यह पिस्टल और गोली वासेपुर के रहने वाले प्रिंस खान गैंग के लिए काम करने वाले अरशद को सप्लाई करने आया था. जियाउद्दीन के पकड़ाने के बाद पुलिस फिर घात लगाए रही, फिर जैसे ही अरशद वहां पिस्टल लेने पहंचा तो पुलिस ने घेराबंदी कर उसे भी जकड़ लिया.

जांच में जुटी पुलिस: जियाउद्दीन एलएनटी कंपनी में पाइप का काम करता है. धनबाद पुलिस के अनुसार यह हथियार वह अमन सिंह गैंग के सक्रिय सदस्य दीवान सेनगुप्ता उर्फ धीमान से लेकर 25 हजार में अरशद को बेचने आया था. दोनों पकड़े गए अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है. इस मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. भूली ओपी और बैंक मोड़ थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.