धनबादः जेल के अंदर गैंगस्टर अमन सिंह को गोली मारने वाले सुंदर महतो उर्फ रितेश यादव ने जिन दो लोगों का नाम के खुलासा किया था, उन दोनों को भी पुलिस 72 घंटे के लिए रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. विकास बजरंगी और सतीश साव उर्फ गांधी ने पुलिस के समक्ष कई राज उगले हैं. तीनों को पुलिस ने एक साथ बैठाकर पूछताछ की है.
रिमांड पर लेने के बाद कोर्ट के निर्देशानुसार 24 घंटे के बाद तीनों का मेडिकल कराया जाना था. जिसके तहत गुरुवार को सरायढेला इंस्पेक्टर विनय कुमार तीनों को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल में मेडिकल के दौरान विकास बजरंगी की तबीयत बिगड़ी हुई पाई गई. जिसके बाद उसे इलाज के एसएनएमएमसीएच ले जाया गया. जहां अब तक विकास बजरंगी इलाज चल रहा है. डॉक्टर ने विकास बजरंगी को भर्ती कर लिया है. उसे पेट दर्द की शिकायत थी. इसके साथ ही सीने में भी दर्द हो रहा था. जिसके बाद उसे एसएनएमएमसीएच लाया गया. अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. अस्पताल में पुलिस जवानों की तैनाती की गई है.
बता दें कि रितेश यादव की पांच दिनों की रिमांड पूरी होने के बाद केस के आईओ विनय कुमार के द्वारा अदालत में रितेश के साथ विकास बजरंगी और सतीश साव को रिमांड पर लेने की अनुमति मांगी गई थी. रितेश ने पुलिस को बताया था कि वे दोनों भी इस हत्या में शामिल हैं. कोर्ट ने पुलिस को तीन दिनों तक रिमांड पर पूछताछ करने की इजाजत दी थी. पुलिस को कई सुराग तीनों से पूछताछ के दौरान मिले हैं.
ये भी पढ़ेंः