ETV Bharat / state

गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के एक आरोपी की तबीयत खराब, एसएनएमएमसीएच में भर्ती, अस्पताल की बढ़ाई गई सुरक्षा - धनबाद न्यूज

Gangster Aman Singh murder accused health. धनबाद में गैगस्टर अमन सिंह की हत्या के आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ की. उसके बाद सभी को मेडिल जांच के लिए लाया गया. एक आरोपी तबीयत खराब निकली, जिसके बाद उसे एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

gangster Aman Singh murder accused health deteriorated in dhanbad
gangster Aman Singh murder accused health deteriorated in dhanbad
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 15, 2023, 9:19 AM IST

Updated : Dec 15, 2023, 9:27 AM IST

गैंगस्टर अमन सिंह हत्याकांड के आरोपी की तबीयत बिगड़ी

धनबादः जेल के अंदर गैंगस्टर अमन सिंह को गोली मारने वाले सुंदर महतो उर्फ रितेश यादव ने जिन दो लोगों का नाम के खुलासा किया था, उन दोनों को भी पुलिस 72 घंटे के लिए रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. विकास बजरंगी और सतीश साव उर्फ गांधी ने पुलिस के समक्ष कई राज उगले हैं. तीनों को पुलिस ने एक साथ बैठाकर पूछताछ की है.

रिमांड पर लेने के बाद कोर्ट के निर्देशानुसार 24 घंटे के बाद तीनों का मेडिकल कराया जाना था. जिसके तहत गुरुवार को सरायढेला इंस्पेक्टर विनय कुमार तीनों को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल में मेडिकल के दौरान विकास बजरंगी की तबीयत बिगड़ी हुई पाई गई. जिसके बाद उसे इलाज के एसएनएमएमसीएच ले जाया गया. जहां अब तक विकास बजरंगी इलाज चल रहा है. डॉक्टर ने विकास बजरंगी को भर्ती कर लिया है. उसे पेट दर्द की शिकायत थी. इसके साथ ही सीने में भी दर्द हो रहा था. जिसके बाद उसे एसएनएमएमसीएच लाया गया. अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. अस्पताल में पुलिस जवानों की तैनाती की गई है.

बता दें कि रितेश यादव की पांच दिनों की रिमांड पूरी होने के बाद केस के आईओ विनय कुमार के द्वारा अदालत में रितेश के साथ विकास बजरंगी और सतीश साव को रिमांड पर लेने की अनुमति मांगी गई थी. रितेश ने पुलिस को बताया था कि वे दोनों भी इस हत्या में शामिल हैं. कोर्ट ने पुलिस को तीन दिनों तक रिमांड पर पूछताछ करने की इजाजत दी थी. पुलिस को कई सुराग तीनों से पूछताछ के दौरान मिले हैं.

गैंगस्टर अमन सिंह हत्याकांड के आरोपी की तबीयत बिगड़ी

धनबादः जेल के अंदर गैंगस्टर अमन सिंह को गोली मारने वाले सुंदर महतो उर्फ रितेश यादव ने जिन दो लोगों का नाम के खुलासा किया था, उन दोनों को भी पुलिस 72 घंटे के लिए रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. विकास बजरंगी और सतीश साव उर्फ गांधी ने पुलिस के समक्ष कई राज उगले हैं. तीनों को पुलिस ने एक साथ बैठाकर पूछताछ की है.

रिमांड पर लेने के बाद कोर्ट के निर्देशानुसार 24 घंटे के बाद तीनों का मेडिकल कराया जाना था. जिसके तहत गुरुवार को सरायढेला इंस्पेक्टर विनय कुमार तीनों को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल में मेडिकल के दौरान विकास बजरंगी की तबीयत बिगड़ी हुई पाई गई. जिसके बाद उसे इलाज के एसएनएमएमसीएच ले जाया गया. जहां अब तक विकास बजरंगी इलाज चल रहा है. डॉक्टर ने विकास बजरंगी को भर्ती कर लिया है. उसे पेट दर्द की शिकायत थी. इसके साथ ही सीने में भी दर्द हो रहा था. जिसके बाद उसे एसएनएमएमसीएच लाया गया. अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. अस्पताल में पुलिस जवानों की तैनाती की गई है.

बता दें कि रितेश यादव की पांच दिनों की रिमांड पूरी होने के बाद केस के आईओ विनय कुमार के द्वारा अदालत में रितेश के साथ विकास बजरंगी और सतीश साव को रिमांड पर लेने की अनुमति मांगी गई थी. रितेश ने पुलिस को बताया था कि वे दोनों भी इस हत्या में शामिल हैं. कोर्ट ने पुलिस को तीन दिनों तक रिमांड पर पूछताछ करने की इजाजत दी थी. पुलिस को कई सुराग तीनों से पूछताछ के दौरान मिले हैं.

ये भी पढ़ेंः

नीरज सिंह हत्याकांड में आरोपी शूटर व साजिशकर्ता को अलग-अलग जेल में शिफ्ट करने के मामले में सुनवाई, जेल प्रशासन को करना पड़ेगा इंतजार

धनबाद जेल में गैंगस्टर की हत्या मामले में झारखंड सरकार ने हाईकोर्ट में रखा पक्ष, कहा- गैंगस्टर की हत्या मामले की होगी एसआईटी जांच

गैंगस्टर अमन सिंह हत्याकांड के आरोपी रितेश की पुलिस रिमांड पूरी, भेजा गया जेल, हत्यारोपी ने पुलिस की पूछताछ में उगले गहरे राज

Last Updated : Dec 15, 2023, 9:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.