धनबाद: नीरज सिंह हत्याकांड समेत अन्य मामलों में जेल में बंद गैंगस्टर अमन सिंह की जेल के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गयी. इस हत्या के बाद अधिकारी कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं. अमन सिंह कई बार मीडिया के सामने आकर कह चुका था कि उसकी जान को खतरा है.
18 जुलाई 2022 को अमन सिंह एक मामले में पेशी के लिए धनबाद कोर्ट पहुंचा था. इस दौरान उसने मीडिया से कहा था कि उसकी जान को खतरा है. 6 जून 2022 को उसकी ओर से उसके वकील मोहम्मद जावेद ने धनबाद कोर्ट में अपील भी दायर की थी. जिसमें एक चर्चित परिवार का नाम लिया गया था, अमन सिंह की ओर से वकील ने कोर्ट में कहा था कि धनबाद जेल में खतरा है. जिसके बाद अमन सिंह को दुमका जेल में शिफ्ट कर दिया गया.
इलाके के बड़े घराने पर लगाया था आरोप: धनबाद जेल से दुमका जेल में शिफ्ट किये जाने के दौरान भी अमन सिंह ने जोर-जोर से चिल्लाकर मीडिया से अपनी जान बचाने की अपील की थी. उसने इलाके के एक मशहूर व्यक्ति का नाम भी लिया था और कहा था कि वह मेरी हत्या करा सकता है. उसने एक नामी परिवार का नाम लेकर खुद की हत्या कराने की बात कही थी.
बता दें कि रविवार को धनबाद जेल में अमन सिंह को गोलियों से छलनी कर उसकी हत्या कर दी गई. उसके शरीर में कुल छह गोली लगी है. घटना के बाद पूरे जेल में बड़ी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. पुलिस के अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्या मामले में कोर्ट में पेश हुआ शूटर अमन सिंह, कहा- जान को है खतरा
यह भी पढ़ें: धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या, पुलिस छावनी में तब्दील हुई जेल
यह भी पढ़ें: नीरज सिंह हत्याकांडः शूटर अमन सिंह की पेशी, कहा- झारखंड के जेल में जान को खतरा