धनबाद/झरिया: छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवान इसरार खान का पार्थिव शरीर उनके घर झरिया के गोलकडीह पहुंचा. जहां परिजन और श्रद्धांजलि देने के के लिए पंहुचे हजारों लोगों की आंखे नम थी.
ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में हमले के बाद अब नक्सलियों के टारगेट पर झारखंड, अलर्ट पर पुलिस
शहीद जवान इसरार खान का पार्थिव शरीर विमान से दिल्ली पहुंचा फिर विमान से रांची लाया गया. उसके बाद रांची से सड़क मार्ग से धनबाद और फिर उसके घर झरिया लाया गया. जहां हजारों लोग हाथ में तिरंगा लिए भारत माता की जय, शहीद जवान अमर रहे के नारे लगा रहे थे.
इसरार खान का पार्थिव शरीर घर पहुंचते ही परिजन रोने लगे. जिससे वहां का पूरा महौल गमगीन हो गया. लोगों ने नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दिया. जिसके बाद होरलाडीह कब्रिस्तान के लिए जुलूस की शक्ल में रवाना हुए.