ETV Bharat / state

शहीद इसरार खान हुए सुपुर्द-ए-खाक, श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब

छत्तीसगढ़ के कांकेर में शहीद हुए झारखंड के लाल इसरार खान का शव उनके घर झरिया के गोलकडीह पहुंचा. लोगों ने शव पहुंचने के बाद पूरे सम्मान के साथ विनम्र श्रद्धांजलि दी. वहीं, लोग हाथ में तिरंगा लिए भारत माता की जय, शहीद जवान अमर रहे के नारे लगा रहे थे.

देखें वीडियो
author img

By

Published : Apr 6, 2019, 3:21 PM IST

धनबाद/झरिया: छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवान इसरार खान का पार्थिव शरीर उनके घर झरिया के गोलकडीह पहुंचा. जहां परिजन और श्रद्धांजलि देने के के लिए पंहुचे हजारों लोगों की आंखे नम थी.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में हमले के बाद अब नक्सलियों के टारगेट पर झारखंड, अलर्ट पर पुलिस

शहीद जवान इसरार खान का पार्थिव शरीर विमान से दिल्ली पहुंचा फिर विमान से रांची लाया गया. उसके बाद रांची से सड़क मार्ग से धनबाद और फिर उसके घर झरिया लाया गया. जहां हजारों लोग हाथ में तिरंगा लिए भारत माता की जय, शहीद जवान अमर रहे के नारे लगा रहे थे.

इसरार खान का पार्थिव शरीर घर पहुंचते ही परिजन रोने लगे. जिससे वहां का पूरा महौल गमगीन हो गया. लोगों ने नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दिया. जिसके बाद होरलाडीह कब्रिस्तान के लिए जुलूस की शक्ल में रवाना हुए.

धनबाद/झरिया: छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवान इसरार खान का पार्थिव शरीर उनके घर झरिया के गोलकडीह पहुंचा. जहां परिजन और श्रद्धांजलि देने के के लिए पंहुचे हजारों लोगों की आंखे नम थी.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में हमले के बाद अब नक्सलियों के टारगेट पर झारखंड, अलर्ट पर पुलिस

शहीद जवान इसरार खान का पार्थिव शरीर विमान से दिल्ली पहुंचा फिर विमान से रांची लाया गया. उसके बाद रांची से सड़क मार्ग से धनबाद और फिर उसके घर झरिया लाया गया. जहां हजारों लोग हाथ में तिरंगा लिए भारत माता की जय, शहीद जवान अमर रहे के नारे लगा रहे थे.

इसरार खान का पार्थिव शरीर घर पहुंचते ही परिजन रोने लगे. जिससे वहां का पूरा महौल गमगीन हो गया. लोगों ने नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दिया. जिसके बाद होरलाडीह कब्रिस्तान के लिए जुलूस की शक्ल में रवाना हुए.

Intro:अनिल पाण्डेय झरिया
एंकर-- क्षतिसगढ़ के कांकर में नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवान इसरार खान का पार्थिव शरीर इसके घर झरिया के साउथ गोलकडीह पँहुचा जहाँ परिजनों और सार्धनजली के लिए पंहुचे हजारो लोगो की आँखे नम थी ।Body:भीओ 1-- इसरार का पार्थिव शरीर क्षतिसगढ़ से विमान से दिल्ली पँहुचा फिर विमान से रांची लाया गया और रांची से सड़क मार्ग से धनबाद और फिर इसके घर झरिया लाया गया जहाँ हजारो लोग हाँथ में तिरंगे लिए भारत माता की जय, शहीद जवान अमर रहे के नारे लग रहे थे इसरार खान का पार्थिव शरीर घर पँहुचते ही परिजात लिपटकर रोने लगे जिससे वहां का पूरा महोल गमगीन हो गया। सभी लोग भावुक हो गए इसके बाद सेकड़ो लोगो ने श्रधंजलि दिए जिसके बाद जिसके बाद होरलाडीह कब्रिस्तान के लिए जुलुस की शक्ल में रवाना हुया ।
बाइट--एल एम दुबे, ए एस आई, बीएसएफConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.