धनबाद: विश्व रेबीज दिवस के उपलक्ष में जिला पशुपालन विभाग ने पशु अस्पताल में करीब 35 पालतू कुत्तों को निशुल्क रेबीज टीकाकरण किया. इस दौरान पालतू पशु रखने वाले लोगों को जागरूक किया गया.
मौके पर जिला पशुपालन पदाधिकारी उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विश्व रेबीज डे पर पशु प्रेमियों को रेबीज के प्रति जागरूक किया गया. उन्हें यह जानकारी दी गई कि किस प्रकार यह कुत्तों से दूसरे पशु और मनुष्य में फैलता है. इसके निराकरण के उपाय क्या है. पशुओं में रेबीज के क्या-क्या लक्षण पाए जाते हैं और क्या सावधानी बरतनी चाहिए. पशु क्लीनिक के प्रभारी डॉ श्रीनिवास सिंह ने बताया कि विश्व रेबीज डे पर उन्होंने टीकाकरण के साथ-साथ अन्य बीमारियों की भी जांच का उपचार किया. इस कैंप में सरायढेला के अमेजिंग पेट वर्ल्ड ने पशुओं को निशुल्क आहार भी वितरण किया.