ETV Bharat / state

धनबाद: नौकरी के नाम पर बीसीसीएल के सेवानिवृत्तकर्मी से लाखों की ठगी, बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारी पर आरोप

author img

By

Published : Sep 10, 2020, 10:47 AM IST

धनबाद में बीसीसीएल के सेवानिवृत्त कर्मचारी से बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी लगवाने के नाम पर 15 लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़ित ने बोकारो स्टील प्लांट के एक कर्मचारी पर ठगी का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.

fraud of 10 lakh with retired bccl worker in dhanbad
बीसीसीएल रिटायर कर्मी से ठगी

धनबाद: बाघमारा के मुराईडीह कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त बीसीसीएलकर्मी मो. एहसान से बोकारो स्टील प्लांट मे नौकरी लगाने के नाम पर पंद्रह लाख साठ हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. इस मामले में सेवानिवृत्त कर्मचारी ने बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारी राजकुमार पर ठगी का आरोप लगाया है. इसकी शिकायत मो. एहसान ने लिखित रूप से बरोरा थाना में दी है. शिकायत पर बरोरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


पुलिस को दी ठगी की लिखित शिकायत
पूर्व बीसीसीएलकर्मी मो. एहसान ने बरोरा पुलिस को लिखित शिकायत देकर बताया कि मेरे पड़ोसी जितेन्द्र रजक रहते थे. पड़ोस मे रहने के चलते दोनों परिवार के बीच काफी घनिष्ठ संबंध बन गए. इसी बीच बर्ष 2012 मे जितेन्द्र रजक के पुत्र राजकुमार की नौकरी बोकारो स्टील प्लांट मे लग गई. कुछ दिनों के बाद राजकुमार ने कहा कि अगर स्टील प्लांट मे नौकरी करने की इच्छा हो तो हमसे संपर्क कर लेना. मेरे परिवार के बीच काफी घनिष्ठ संबंध होने के कारण हम लोगों ने राजकुमार की बातों पर विश्वास कर लिया. आरोप है कि इस पर राजकुमार ने मेरे पुत्र, पुत्री, दामाद को बी ग्रेड और मेरे भतीजा, भतीजी को चपरासी के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर कई किस्तों में पैसा लिया. इसमें चेक से 7.60 सात लाख साठ हजार रुपये, 28-02-18 को बीस हजार रुपये, 22-05-18 को दो लाख रुपये, 21-07-18 को पचास हजार रुपये, 15-08-18 को 32 हजार रुपये, 14-09-18 को 38 हजार रुपये, 15-09-18 को 15 हजार रुपये, 12-10-18 को पचास हजार रुपये, 10-12-18 को बीस हजार रुपये दिए. इस तरह आरोपी ने कुल 15 लाख 60 हजार रुपये ले लिए.

इसे भी पढ़ें-धनबाद: डोभा में मिला किशोर का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

तगादा पर जेल भिजवाने की धमकी देने का आरोप

रिटायर्ड बीसीसीएलकर्मी मो. एहसान ने कहा कि कुछ पैसे राजकुमार के खाते, कुछ राजकुमार की पत्नी उषा कुमारी और उसके ससुर सुधीर रजक के खाते मे डाले हैं. राजकुमार ने मेरे बच्चों की नौकरी का झांसा देकर पैसे ले लिया और अभी तक किसी बच्चे को नौकरी नहीं दिलाई. बाद में मैं उसके बारे मे छानबीन करने लगा तो पता चला कि राजकुमार ने नौकरी लगाने के नाम पर पैसा ठग लिया है. जब मैंने पैसे वापस मांगे तो कहने लगा कि ज्यादा तगादा करेंगे तो मेरी पहुंच ऊपर तक है, केस करके जेल भिजवा देंगे.


आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
वहीं पूरे मामले पर बरोरा थाना प्रभारी विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि मो. एहसान के लिखित शिकायत पर राजकुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जांच की जा रही है और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

धनबाद: बाघमारा के मुराईडीह कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त बीसीसीएलकर्मी मो. एहसान से बोकारो स्टील प्लांट मे नौकरी लगाने के नाम पर पंद्रह लाख साठ हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. इस मामले में सेवानिवृत्त कर्मचारी ने बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारी राजकुमार पर ठगी का आरोप लगाया है. इसकी शिकायत मो. एहसान ने लिखित रूप से बरोरा थाना में दी है. शिकायत पर बरोरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


पुलिस को दी ठगी की लिखित शिकायत
पूर्व बीसीसीएलकर्मी मो. एहसान ने बरोरा पुलिस को लिखित शिकायत देकर बताया कि मेरे पड़ोसी जितेन्द्र रजक रहते थे. पड़ोस मे रहने के चलते दोनों परिवार के बीच काफी घनिष्ठ संबंध बन गए. इसी बीच बर्ष 2012 मे जितेन्द्र रजक के पुत्र राजकुमार की नौकरी बोकारो स्टील प्लांट मे लग गई. कुछ दिनों के बाद राजकुमार ने कहा कि अगर स्टील प्लांट मे नौकरी करने की इच्छा हो तो हमसे संपर्क कर लेना. मेरे परिवार के बीच काफी घनिष्ठ संबंध होने के कारण हम लोगों ने राजकुमार की बातों पर विश्वास कर लिया. आरोप है कि इस पर राजकुमार ने मेरे पुत्र, पुत्री, दामाद को बी ग्रेड और मेरे भतीजा, भतीजी को चपरासी के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर कई किस्तों में पैसा लिया. इसमें चेक से 7.60 सात लाख साठ हजार रुपये, 28-02-18 को बीस हजार रुपये, 22-05-18 को दो लाख रुपये, 21-07-18 को पचास हजार रुपये, 15-08-18 को 32 हजार रुपये, 14-09-18 को 38 हजार रुपये, 15-09-18 को 15 हजार रुपये, 12-10-18 को पचास हजार रुपये, 10-12-18 को बीस हजार रुपये दिए. इस तरह आरोपी ने कुल 15 लाख 60 हजार रुपये ले लिए.

इसे भी पढ़ें-धनबाद: डोभा में मिला किशोर का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

तगादा पर जेल भिजवाने की धमकी देने का आरोप

रिटायर्ड बीसीसीएलकर्मी मो. एहसान ने कहा कि कुछ पैसे राजकुमार के खाते, कुछ राजकुमार की पत्नी उषा कुमारी और उसके ससुर सुधीर रजक के खाते मे डाले हैं. राजकुमार ने मेरे बच्चों की नौकरी का झांसा देकर पैसे ले लिया और अभी तक किसी बच्चे को नौकरी नहीं दिलाई. बाद में मैं उसके बारे मे छानबीन करने लगा तो पता चला कि राजकुमार ने नौकरी लगाने के नाम पर पैसा ठग लिया है. जब मैंने पैसे वापस मांगे तो कहने लगा कि ज्यादा तगादा करेंगे तो मेरी पहुंच ऊपर तक है, केस करके जेल भिजवा देंगे.


आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
वहीं पूरे मामले पर बरोरा थाना प्रभारी विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि मो. एहसान के लिखित शिकायत पर राजकुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जांच की जा रही है और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.