ETV Bharat / state

राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार, लेकिन विधालय कार्यालय में अब भी मुख्यमंत्री हैं रघुवर दास!

author img

By

Published : Dec 18, 2022, 7:25 PM IST

राज्य में हेमंत सोरेन सरकार की सरकार है, लेकिन अब तक नया प्राथमिक विद्यालय खास गोविंदपुर भवन की दीवारों पर पूर्व मुख्यमंत्री की तस्वीर (Former CM Picture Not Changed In School)लगी है.

Former CM Picture Not Changed In School
Former CM Picture Not Changed In School

धनबाद: भले ही झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार कार्य कर रही है. हेमंत सरकार को कार्य करते तीन साल से अधिक वक्त बीत गया हो, लेकिन आज भी विद्यालय में नौनिहालों को मुख्यमंत्री के तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का चेहरा दिखाया जा रहा है. मामला कतरास इलाके के नया प्राथमिक विद्यालय खास गोविंदपुर का है.

ये भी पढे़ं-झारखंड राज्य स्थापना विशेष: कैसे सुधरे शिक्षा व्यवस्था, पढ़ाने से ज्यादा आंदोलन करते रहे हैं शिक्षक

विद्यालय भवन में लगी है पूर्व सीएम की तस्वीरः नया प्राथमिक विद्यालय खास गोविंदपुर भवन के कक्ष में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की तस्वीरें अभी भी लगी (Former CM Picture Not Changed In School) हुई हैं. साथ ही रघुवर दास की तस्वीरों के नीचे सीआरपी की तस्वीर लगी है. ऐसी स्थिति में सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच क्या संदेश जाता होगा. बच्चों के मन-मस्तिष्क में आज भी राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में रघुवर दास हैं. स्कूल के बच्चे समय के साथ अपने आप को अपडेट नहीं कर पा रहे हैं. इस कारण कई बार देखा जाता है कि स्कूल के बच्चे राज्य के मुख्यमंत्री का नाम तक नहीं बता पाते हैं.

पूर्व में स्कूल परिसर में बना दिया गया था गैरेजः मालूम हो कि विद्यालय परिसर में कुछ दिन पूर्व अवैध कब्जा कर गैरेज भी बना दिया गया था. हालांकि मीडिया में अवैध कब्जे की खबर आने के बाद मामले की जांच हुई और इसके बाद अवैध गैरेज को विद्यालय को सौंप दिया गया.

जिला शिक्षा अधीक्षक ने जांच का निर्देश दियाः इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक भूतनाथ रजवार ने कहा कि हमने बीईईओ को जांच करने का निर्देश दिया है. जांच के बाद दोषी पाए जाने पर सीआरपी पर कार्रवाई (Action On CRP) की जाएगी.

धनबाद: भले ही झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार कार्य कर रही है. हेमंत सरकार को कार्य करते तीन साल से अधिक वक्त बीत गया हो, लेकिन आज भी विद्यालय में नौनिहालों को मुख्यमंत्री के तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का चेहरा दिखाया जा रहा है. मामला कतरास इलाके के नया प्राथमिक विद्यालय खास गोविंदपुर का है.

ये भी पढे़ं-झारखंड राज्य स्थापना विशेष: कैसे सुधरे शिक्षा व्यवस्था, पढ़ाने से ज्यादा आंदोलन करते रहे हैं शिक्षक

विद्यालय भवन में लगी है पूर्व सीएम की तस्वीरः नया प्राथमिक विद्यालय खास गोविंदपुर भवन के कक्ष में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की तस्वीरें अभी भी लगी (Former CM Picture Not Changed In School) हुई हैं. साथ ही रघुवर दास की तस्वीरों के नीचे सीआरपी की तस्वीर लगी है. ऐसी स्थिति में सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच क्या संदेश जाता होगा. बच्चों के मन-मस्तिष्क में आज भी राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में रघुवर दास हैं. स्कूल के बच्चे समय के साथ अपने आप को अपडेट नहीं कर पा रहे हैं. इस कारण कई बार देखा जाता है कि स्कूल के बच्चे राज्य के मुख्यमंत्री का नाम तक नहीं बता पाते हैं.

पूर्व में स्कूल परिसर में बना दिया गया था गैरेजः मालूम हो कि विद्यालय परिसर में कुछ दिन पूर्व अवैध कब्जा कर गैरेज भी बना दिया गया था. हालांकि मीडिया में अवैध कब्जे की खबर आने के बाद मामले की जांच हुई और इसके बाद अवैध गैरेज को विद्यालय को सौंप दिया गया.

जिला शिक्षा अधीक्षक ने जांच का निर्देश दियाः इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक भूतनाथ रजवार ने कहा कि हमने बीईईओ को जांच करने का निर्देश दिया है. जांच के बाद दोषी पाए जाने पर सीआरपी पर कार्रवाई (Action On CRP) की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.