ETV Bharat / state

जज मौत मामला: रांची की फॉरेंसिक टीम पहुंची धनबाद, घटनास्थल पहुंचकर जांच में जुटी - रांची की फॉरेंसिक टीम पहुंची धनबाद

धनबाद सिविल कोर्ट के जज उत्तम आनंद की मौत मामले पर रांची की 5 सदस्यी फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है.

forensic team of ranchi reached Dhanbad for investigation
जज मौत मामला: रांची की फॉरेंसिक टीम पहुंची धनबाद, घटनास्थल पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी
author img

By

Published : Jul 29, 2021, 4:12 PM IST

Updated : Jul 29, 2021, 5:50 PM IST

धनबाद: धनबाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश (Dhanbad District and Sessions Judge) उत्तम आनंद की कल हुई मौत के बाद पूरा पुलिस महकमा जांच पड़ताल में जुट गया है. रांची की 5 सदस्यी फॉरेंसिक टीम गुरुवार को धनबाद पहुंची. घटनास्थल पहुंचकर फॉरेंसिक टीम की ओर से जांच की जा रही है. जांच के दौरान सिटी एसपी आर राम कुमार (City SP R Ram Kumar) भी मौके पर मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- जज मौत मामला : झारखंड हाई कोर्ट ने घटना को बताया न्यायपालिका पर हमला

फॉरेंसिक टीम की ओर से सड़क पर पड़ी कई चीजों की बहुत ही सफलतापूर्वक जांच की जा रही है. सड़क पर पड़े कई सामानों को टीम अपने साथ गहनता से जांच के लिए लेकर जा रही है. पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई थी. डीआईजी ने भी बुधवार शाम न्यायाधीश के परिजनों से मुलाकात कर जानकारी ली थी. इसके साथ ही पुलिस ने मुस्तैदी के साथ अनुसंधान करते हुए गिरिडीह से न्यायधीश को टक्कर मारने वाले ऑटो को भी जब्त कर लिया है. इसके साथ ही तीन लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

देखें पूरी खबर

हत्या की प्राथमिकी दर्ज
दरअसल, बुधवार की सुबह न्यायाधीश उत्तम आनंद मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. सुबह 7:00 बजे तक जब वह घर पर वापस नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनके नहीं आने की सूचना सदर थाना को दी. इसके बाद सदर थाना की पुलिस हरकत में आई. इस दौरान पुलिस को एसएनएमएमसीएच (SNMMCH) में एक अज्ञात शव होने की सूचना मिली. पुलिस तुरंत शव की शिनाख्त के लिए पहुंची. न्यायधीश के बॉडीगार्ड ने शव की शिनाख्त की थी. जज की पत्नी ने मामले को लेकर सदर थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है.

जज की ऐसे हुई थी मौत, देखें वीडियो

सुनवाई में क्या हुआ?

धनबाद सिविल कोर्ट के जज उत्तम आनंद (Dhanbad Civil Court Judge Uttam Anand) की मौत मामले पर गुरुवार को झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) ने सख्त रुख अपनाया है. सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने कहा कि झारखंड में कानून व्यवस्था (law and order in jharkhand) की स्थिति नागालैंड से भी खराब हो गई है. हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन ने कहा कि यह न्यायपालिका पर हमला है. झारखंड की विधि व्यवस्ता बदतर हो गई है. इससे अच्छे तो नगालैंड और अन्य राज्य हैं. सीसीटीवी फुटेज देखने से साफ है कि जानबूझकर हमला किया गया है.

पुलिस को फटकार
सुनवाई के दौरान अदालत ने पुलिस को फटकार लगाई. एफआईआर दर्ज करने को लेकर पुलिस के बयान पर सवाल उठाए. अदालत ने कहा कि दो तरह का जवाब अदालत में क्यों दिया जा रहा है. क्या यह लापरवाही नहीं है. ऐसी घटना से राज्य के सभी न्यायिक पदाधिकारी डेमोरलाइज होंगे. यह बहुत ही शर्मनाक घटना है.

इसे भी पढ़ें- 48 घंटे में अधिवक्ता की हत्या और एक जज की संदिग्ध हालात में मौत ने पकड़ा तूल, क्या न्यायपालिका से जुड़े लोग निशाने पर ?

forensic team of ranchi reached Dhanbad for investigation
घटनास्थल पर जांच पड़ताल कर रही फॉरेंसिक टीम

सीबीआई से जांच की मांग
वहीं, सुप्रीम कोर्ट बार एसोशिएशन के अध्यक्ष विकास कुमार की याचिका पर सुनवाई करते हुए उच्चतम न्यायालय ने कहा कि जज की हत्या से जुड़े मामले का झारखंड के मुख्य न्यायाधीश संज्ञान ले चुके हैं और मामले में संबंधित अधिकारी को पेश होने का निर्देश दिया गया है.

वकीलों में आक्रोश

48 घंटे के अंदर झारखंड में एक अधिवक्ता की हत्या और जज की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला तूल पकड़ने लगा है. घटना को लेकर झारखंड के अधिवक्ता आक्रोशित हैं. वकील की हत्या के विरोध में जहां शुक्रवार को प्रदेश भर के अधिवक्ता हड़ताल पर रहेंगे तो जज की संदिग्ध हालात में मौत का मामला हाई कोर्ट में पहुंच गया है. झारखंड के अधिवक्ता इन दोनों मामलों को एक दूसरे से जोड़ रहे हैं. उनका कहना है कि ज्युडिशियरी से जुड़े लोगों को निशाना बनाया जा रहा है.

धनबाद: धनबाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश (Dhanbad District and Sessions Judge) उत्तम आनंद की कल हुई मौत के बाद पूरा पुलिस महकमा जांच पड़ताल में जुट गया है. रांची की 5 सदस्यी फॉरेंसिक टीम गुरुवार को धनबाद पहुंची. घटनास्थल पहुंचकर फॉरेंसिक टीम की ओर से जांच की जा रही है. जांच के दौरान सिटी एसपी आर राम कुमार (City SP R Ram Kumar) भी मौके पर मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- जज मौत मामला : झारखंड हाई कोर्ट ने घटना को बताया न्यायपालिका पर हमला

फॉरेंसिक टीम की ओर से सड़क पर पड़ी कई चीजों की बहुत ही सफलतापूर्वक जांच की जा रही है. सड़क पर पड़े कई सामानों को टीम अपने साथ गहनता से जांच के लिए लेकर जा रही है. पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई थी. डीआईजी ने भी बुधवार शाम न्यायाधीश के परिजनों से मुलाकात कर जानकारी ली थी. इसके साथ ही पुलिस ने मुस्तैदी के साथ अनुसंधान करते हुए गिरिडीह से न्यायधीश को टक्कर मारने वाले ऑटो को भी जब्त कर लिया है. इसके साथ ही तीन लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

देखें पूरी खबर

हत्या की प्राथमिकी दर्ज
दरअसल, बुधवार की सुबह न्यायाधीश उत्तम आनंद मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. सुबह 7:00 बजे तक जब वह घर पर वापस नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनके नहीं आने की सूचना सदर थाना को दी. इसके बाद सदर थाना की पुलिस हरकत में आई. इस दौरान पुलिस को एसएनएमएमसीएच (SNMMCH) में एक अज्ञात शव होने की सूचना मिली. पुलिस तुरंत शव की शिनाख्त के लिए पहुंची. न्यायधीश के बॉडीगार्ड ने शव की शिनाख्त की थी. जज की पत्नी ने मामले को लेकर सदर थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है.

जज की ऐसे हुई थी मौत, देखें वीडियो

सुनवाई में क्या हुआ?

धनबाद सिविल कोर्ट के जज उत्तम आनंद (Dhanbad Civil Court Judge Uttam Anand) की मौत मामले पर गुरुवार को झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) ने सख्त रुख अपनाया है. सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने कहा कि झारखंड में कानून व्यवस्था (law and order in jharkhand) की स्थिति नागालैंड से भी खराब हो गई है. हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन ने कहा कि यह न्यायपालिका पर हमला है. झारखंड की विधि व्यवस्ता बदतर हो गई है. इससे अच्छे तो नगालैंड और अन्य राज्य हैं. सीसीटीवी फुटेज देखने से साफ है कि जानबूझकर हमला किया गया है.

पुलिस को फटकार
सुनवाई के दौरान अदालत ने पुलिस को फटकार लगाई. एफआईआर दर्ज करने को लेकर पुलिस के बयान पर सवाल उठाए. अदालत ने कहा कि दो तरह का जवाब अदालत में क्यों दिया जा रहा है. क्या यह लापरवाही नहीं है. ऐसी घटना से राज्य के सभी न्यायिक पदाधिकारी डेमोरलाइज होंगे. यह बहुत ही शर्मनाक घटना है.

इसे भी पढ़ें- 48 घंटे में अधिवक्ता की हत्या और एक जज की संदिग्ध हालात में मौत ने पकड़ा तूल, क्या न्यायपालिका से जुड़े लोग निशाने पर ?

forensic team of ranchi reached Dhanbad for investigation
घटनास्थल पर जांच पड़ताल कर रही फॉरेंसिक टीम

सीबीआई से जांच की मांग
वहीं, सुप्रीम कोर्ट बार एसोशिएशन के अध्यक्ष विकास कुमार की याचिका पर सुनवाई करते हुए उच्चतम न्यायालय ने कहा कि जज की हत्या से जुड़े मामले का झारखंड के मुख्य न्यायाधीश संज्ञान ले चुके हैं और मामले में संबंधित अधिकारी को पेश होने का निर्देश दिया गया है.

वकीलों में आक्रोश

48 घंटे के अंदर झारखंड में एक अधिवक्ता की हत्या और जज की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला तूल पकड़ने लगा है. घटना को लेकर झारखंड के अधिवक्ता आक्रोशित हैं. वकील की हत्या के विरोध में जहां शुक्रवार को प्रदेश भर के अधिवक्ता हड़ताल पर रहेंगे तो जज की संदिग्ध हालात में मौत का मामला हाई कोर्ट में पहुंच गया है. झारखंड के अधिवक्ता इन दोनों मामलों को एक दूसरे से जोड़ रहे हैं. उनका कहना है कि ज्युडिशियरी से जुड़े लोगों को निशाना बनाया जा रहा है.

Last Updated : Jul 29, 2021, 5:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.