धनबाद: जिले में चल रही मीट दुकानों में फूड सिक्योरिटी स्टैंडर्ड की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है. निगम के अधिकारियों के औचक निरीक्षण के दौरान यह बात सामने आई. फूड सेफ्टी ऑफिसर अनिल कुमार ने ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की है.
झरिया के कतरास मोड़ समेत कई इलाकों में फूड सेफ्टी ऑफिसर ने टीम के साथ मीट दुकानों का औचक निरीक्षण किया. कई दुकानदारों ने 2017 के बाद लाइसेंस अपडेट नहीं कराए थे. कई दुकानदारों ने एनओसी भी नहीं ली थी.
यह भी पढ़ें: कोडरमा: अवैध खनन के दौरान हादसे में 4 लोगों की मौत, दो शव निकाले गए
फूड सेफ्टी ऑफिसर अनिल कुमार ने कहा कि नियमों को ताक पर रखकर मीट की दुकान चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि लोगों से लगातार शिकायत मिल रही थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.