धनबाद: निजी अस्पतालों को यूजर्स चार्ज भुगतान के लिए नगर निगम के जरिए आग्रह किया जा रहा था कि कुछ अस्पतालों को छोड़कर अन्य अस्पतालों ने यूजर्स चार्ज भुगतान को लेकर रुचि नहीं दिखाई है.
ये भी पढ़ें- कोरोना संक्रमित मरीज निजी अस्पताल में करा सकेंगे इलाज, DC ने बैठक दौरान दिए निर्देश
शनिवार को निगम के अधिकारियों ने वैसे निजी अस्पतालों पर फाइन के साथ यूजर्स चार्ज वसूलने को लेकर कार्रवाई की. इसके साथ ही निजी अस्पतालों की ओर से बायो मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल की व्यवस्था की गई है. इसका भी निरीक्षण निगम के अधिकारी ने किया.
निगम के फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि अविनाश हॉस्पिटल और पॉपलुर नर्सिंग होम से यूजर्स चार्ज वसूलने की कार्रवाई शुरू की गई. इसके साथ बायोमेडिकल वेस्ट के रखरखाव और उसके डिस्पोजल की अस्पतालों के जरिए किस तरह की व्यवस्था की गई है, इसका भी निरीक्षण किया गया. मेडिकल वेस्ट के रखरखाव और डिस्पोजल में अनियमितता पाए जाने पर वैसे अस्पतालों पर कार्रवाई भी की गई.