धनबादः राष्टीय पोषण माह के तहत पोषण के पांच सूत्री रथ को बाघमारा प्रखंड परिसर से प्रमुख मीनाक्षी रानी गुड़िया, बीडीओ सुनील प्रजापति, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ मनीष कुमार और सीडीपीओ अर्चना सिंह ने हरी झंडी देकर रवाना किया. रथ को हरी झंडी देने के पहले पोषण माह हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ प्रखंड अंचल भवन में किया गया. इस मौके पर प्रमुख, बीडीओ, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी, सीडीपीओ के साथ बाल विकास परियोजना के सुपरवाइजर, कर्मी,आंगनबाड़ी सेविका सहायिका, प्रखंड कर्मियों ने भी हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया.
ये भी पढ़ें-अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न के आरोप, पायल घोष ने प्रधानमंत्री से मांगी मदद
बीडीओ ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर आंगनबाड़ी सेविकाओं सहियाओं तथा मौजूद कर्मियों को कुपोषण मुक्त प्रखंड बनाने को लेकर एक शपथ भी दिलाया जिससे अधिक से अधिक लोग जागरूक हो सकें. बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति ने बताया कि रथ बाघमारा प्रखंड के 61 पंचायत और पांच वार्ड के सुदूरवर्ती गांव में जा जाकर ध्वनि यंत्र के माध्यम से कुपोषण के प्रति लोगों को जागरूक करेगी. इस रथ को रवाना करने का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा कुपोषण से बचाना और पोष्टिक आहार कैसे लिया जाय इसके प्रति जागरूक करना है.
बता दें कि इस संदेश के माध्य्म से सभी लोग लाभान्वित होंगे और पोषण सप्ताह सफल होगा. बीडीओ ने जनता को संदेश दिया कि पोषण के जो आधार हैं उन महत्त्वपूर्ण तत्व को अपनायें और सही पोषण अपनाकर स्वस्थ समाज का निर्माण करें तभी बाघमारा प्रखंड और धनबाद कुपोषण से मुक्त होगा.