ETV Bharat / state

Loot in Dhanbad: अपराधियों ने पाताल में दिया वारदात को अंजाम, अंडरग्राउंड माइंस में की 5 लाख की लूट - झारखंड न्यूज

धनबाद में अपराधियों ने अंडरग्राउंड माइंस में लूट की वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने रामकनाली कोलियरी में 5 लाख की संपत्ति लूट ली.

five lakh looted in underground mines in Dhanbad
five lakh looted in underground mines in Dhanbad
author img

By

Published : Jul 21, 2023, 3:04 PM IST

Updated : Jul 21, 2023, 3:47 PM IST

देखें वीडियो

धनबादः जिले में अपराधी लगातार आपराधिक वारदात को अंजाम दे रहे हैं. कोयलांचल की धरती पर ही नहीं बल्कि पाताल में भी अपराधी दस्तक दे रहे हैं. अपराधी जमीन के नीचे जाकर लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला कतरास के रामकनाली ओपी क्षेत्र का है. बीसीसीएल के रामकनाली कोलियरी अंडरग्राउंड माइंस के अंदर के तीन नंबर सिम में अपराधियों ने धावा बोला. ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को बंधक बनाकर केबल लूट की घटना को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ेंः Firing in Dhanbad: अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली, घर से लाखों की संपत्ति लूटकर फरार

मिली जानकारी के अनुसार बीती रात रामकनाली कोलियरी के अंडरग्राउंड माइंस के तीन नंबर सिम में अपराधी घुस गए. यहां काम करने वाले मजदूरों को अपराधियों ने बंधक बना लिया. माइंस के अंदर के केबल को काट कर अपराधी फरार हो गए. अपराधियों के चले जाने के बाद मजदूरों के द्वारा घटना की सूचना बीसीसीएल प्रबंधन को दी गई. सूचना मिलने के बाद बीसीसीएल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.

वहीं बीसीसीएल के परियोजना पदाधिकारी ने मीडिया को बताया कि जितने भी अंडरग्राउंड माइंस चलते हैं, उन सभी माइंस से गैस की निकासी के लिए अन्य स्थानों पर वेंटिलेशन लगाया जाता है. रामकनाली कोलियरी के अंडरग्राउंड माइंस में भी गैस निकासी के लिए वेंटिलेशन लगाया गया था. इस वेंटिलेशन की खुदाई कर अपराधी अंडर ग्राउंड माइंस के तीन नंबर सिम तक चले गए. जहां उनके द्वारा कर्मियों को बंधक बनाकर केबल लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. परियोजना पदाधिकारी ने बताया कि वेंटिलेशन को लगातार अपराधियों के द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया जाता है. वेंटिलेशन को फिर से दुरुस्त कर दिया गया है. बीसीसीएल अधिकारी के मुताबिक करीब 5लाख की संपत्ति की लूट हुई है.

वहीं घटना को लेकर रामकनाली ओपी प्रभारी बीके चेतन ने कहा कि घटना की शिकायत बीसीसीएल के द्वारा अबतक नहीं की गई है. मामले की शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

देखें वीडियो

धनबादः जिले में अपराधी लगातार आपराधिक वारदात को अंजाम दे रहे हैं. कोयलांचल की धरती पर ही नहीं बल्कि पाताल में भी अपराधी दस्तक दे रहे हैं. अपराधी जमीन के नीचे जाकर लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला कतरास के रामकनाली ओपी क्षेत्र का है. बीसीसीएल के रामकनाली कोलियरी अंडरग्राउंड माइंस के अंदर के तीन नंबर सिम में अपराधियों ने धावा बोला. ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को बंधक बनाकर केबल लूट की घटना को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ेंः Firing in Dhanbad: अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली, घर से लाखों की संपत्ति लूटकर फरार

मिली जानकारी के अनुसार बीती रात रामकनाली कोलियरी के अंडरग्राउंड माइंस के तीन नंबर सिम में अपराधी घुस गए. यहां काम करने वाले मजदूरों को अपराधियों ने बंधक बना लिया. माइंस के अंदर के केबल को काट कर अपराधी फरार हो गए. अपराधियों के चले जाने के बाद मजदूरों के द्वारा घटना की सूचना बीसीसीएल प्रबंधन को दी गई. सूचना मिलने के बाद बीसीसीएल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.

वहीं बीसीसीएल के परियोजना पदाधिकारी ने मीडिया को बताया कि जितने भी अंडरग्राउंड माइंस चलते हैं, उन सभी माइंस से गैस की निकासी के लिए अन्य स्थानों पर वेंटिलेशन लगाया जाता है. रामकनाली कोलियरी के अंडरग्राउंड माइंस में भी गैस निकासी के लिए वेंटिलेशन लगाया गया था. इस वेंटिलेशन की खुदाई कर अपराधी अंडर ग्राउंड माइंस के तीन नंबर सिम तक चले गए. जहां उनके द्वारा कर्मियों को बंधक बनाकर केबल लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. परियोजना पदाधिकारी ने बताया कि वेंटिलेशन को लगातार अपराधियों के द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया जाता है. वेंटिलेशन को फिर से दुरुस्त कर दिया गया है. बीसीसीएल अधिकारी के मुताबिक करीब 5लाख की संपत्ति की लूट हुई है.

वहीं घटना को लेकर रामकनाली ओपी प्रभारी बीके चेतन ने कहा कि घटना की शिकायत बीसीसीएल के द्वारा अबतक नहीं की गई है. मामले की शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 21, 2023, 3:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.