धनबादः बाघमारा विधानसभा से नव निर्वाचित विधायक ढुल्लू महतो से इरशाद नाम के व्यक्ति ने पांच करोड़ रुपये रंगदारी की मांग की है. रंगदारी नहीं देने पर इरशाद ने जान से मारने की धमकी दी है. मामले को लेकर ढुल्लू ने बरोरा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
यह भी पढ़ें- पेड़ से लटकता मिला प्रेमी जोड़े का शव, जांच में जुटी पुलिस
जान से मारने की धमकी
विधायक के शिकायत पर बरोरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया. विधायक ने अपने दिए शिकायत में बताया है कि मंगलवार शाम को इरशाद नाम के व्यक्ति ने दो बार फोन किया. पहली बार 4.37 और दूसरी बार 4.43 बजे फोन आया. पहली बार जब फोन आया तो पांच करोड़ रुपये रंगदारी की मांग की, साथ ही जान से मार देने की धमकी भी दी. वहीं, दूसरी बार फोन कर कहा कि यह बात पुलिस को बताने की गलती नहीं करें नहीं तो अंजाम बहुत बुरा भुगतना होगा. देर रात विधायक ने मामले की शिकायत कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. बरोरा पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया है. हाई प्रोफाइल मामले में फिलहाल पुलिस कुछ भी कहने से परहेज कर रही है. पुलिस का दावा है कि मामले का जल्द खुलासा कर लिया जाएगा.